अज्ञात कारणों से आग लगने से घर गृहस्थी जलकर हुई खाक*
*अज्ञात कारणों से आग लगने से घर गृहस्थी जलकर हुई खाक*
सुभाष तिवारी लखनऊ

*प्रताप गढ पट्टी*

 पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामकोला गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से गरीब परिवार का छप्पर व गृहस्थी के सारे सामान जलकर हुए राख ।

आपको बता दें कि पट्टी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामकोला बनवासी बस्ती में भक्तिन उर्फ राजपत्ती के घर में लगी भीषण आग जिसमें गेहूं चावल कपड़ा अन्य सामग्री जलकर खाक हो गये| ग्रामीणों के कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया गया | सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत रामकोला प्रधान प्रतिनिधि श्री राम आनन-फानन में पहुंचे बनवासी बस्ती के बीच और हर संभव प्रशासन से एवं प्रधान प्रतिनिधि की तरफ से मदद का अश्वासन दिया | पीड़िता भक्तिन उर्फ राजपत्ती की दो बेटियां हैं जिसकी शादी विवाह हो गया है वह अपने अपने घर रहती हैं । इस गरीब परिवार को 2 जून की रोटी के लाले पड़ गए और खुले आसमान में रहने को मजबूर है।
टिप्पणियाँ