दशा माता मंदिर की जयघोष के साथ हुई प्राण प्रतिष्ठा, मन्दिर का मुख्य कलश सुरज गहलोत सालरिया ने चढाया

 दशा माता मंदिर की जयघोष के साथ हुई प्राण प्रतिष्ठा, मन्दिर का मुख्य कलश सुरज गहलोत सालरिया ने चढाया


रानी। इटन्दरा चारणान मे दशा माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन भोपीजी कन्या देवी के सानिध्य में गुरुवार को संत समागम और धार्मिक अनुष्ठान के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया। मुन्नालाल मेन्सन ने बताया की विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ दशा माता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। साथ ही मन्दिर के मुख्य कलश की स्थापना सुरज गहलोत सालरिया के हाथो से कि गई। ध्वजा दण्ड की स्थापना मोडाराम मेन्सन, अशोक मेन्सन, मुन्नालाल मेन्सन, धनश्याम मेन्सन, रमेश मेन्सन के द्वारा की गई। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान और महाप्रसादी का भी आयोजन हुआ। इसकी पूर्व संध्या पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें दुर्गेश मारवाड़ी एन्ड पार्टी ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। साथ ही कलाकार सरिता खारवाल दीपक राठौड़ जेठाराम मीणा सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुत देकर लोगों का मन मोहा धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के कई महिला-पुरुषों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया व दर्शन किए।

मच संचालन प्रमोद परिहार ने किया।

ये रहे उपस्थित

खुशवीरसिह विधायक मारवाड जक्शन ,सुरज गहलोत चेयरमेन चाईल्ड विजन फाउंडेशन मुम्बई, रविक्रांत सिह उपखण्ड अधिकारी रानी, सुनिता तहसीलदार रानी, हिगलाजदान चारण थानाधिकारी रानी, पाबुसिह राणावत पुर्व प्रधान रानी, मेघाराम परमार ढोला सरपच, पुजारी छोगाराम बोस, श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष पुखराज वाघोणा, गणेशराम खौड सहित बडी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ