भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर शाम *भव्य भजन संध्या* का आयोजन किया
कुशलगढ़1 अप्रैल भारतीय नव वर्ष समिति के तत्वाधान में
      *ललित गोलेछा की रिपोर्ट* *..*
       भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर आज शाम को 7.30 *भव्य भजन संध्या* का आयोजन किया 
गायक कलाकारों ने राष्ट्रीय भक्ति की गीत गाकर उपस्थित श्रोता झूमने लगे 
इस अवसर पर प्रचारक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदू नव वर्ष के आरंभ में खुशी में हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जाता है
इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी
जिला कुटुंबा प्रबोधन कैलाश राव ने कहा कि नव वर्ष नगर में भव्य रूप से मनाया जा रहा है आज पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय गीतों से गायक कलाकारों ने देशभक्ति का जोश दिखाया है
राम ने कहा कि हमारा नव वर्ष इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी संसार में सूर्य की पहली बार उदित हुए थे गुड़ी पड़वा को संसार का पहला दिन भी माना जाता है त्रेता युग में प्रभु श्री राम इसी दिन बलि का वध करके लोगों को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी इस खुशी में लोगों ने जश्न मनाया था
इस अवसर पर हेमेंद्र गायरी नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी पार्षद महावीर कोठारी वकील हरेंद्र पाठक पंकज डोसी अशोक जोशी कमलेश टेलर मनीष नेमा विचार व्यक्त किए गायक कलाकार महेश टेलर कमलेश टेलर सोनू दमामि आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया[रोटरी क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा सचिव चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रथीक मेहता अजय निगम राकेश कोठारी पार्षद जोशना बेन पंड्या ममता शर्मा विपिन भट कालू सिंह देवडा विश्वास नीमा
पारसद। नरेश गादिया
टिप्पणियाँ