विद्यार्थियों के हितों के लिए भारतीय विद्यार्थी संगठन ने सौंपा ज्ञापन, स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश पांडे को दिया ज्ञापन*
*विद्यार्थियों के हितों के लिए भारतीय विद्यार्थी संगठन ने सौंपा ज्ञापन, स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश पांडे को दिया ज्ञापन* 
सुभाष तिवारी लखनऊ
*प्रतापगढ़ पट्टी* 
विद्यार्थी हितों और उनके कल्याण तथा उनके संरक्षण और संवर्धन के लिए काम कर रहे भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन ने विद्यार्थियों के हितों तथा उनकी मांगों को पूरा करने के लिए एक ज्ञापन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा। 
पट्टी तहसील के भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम योगी विद्यार्थी हित और उनके संरक्षण और संवर्धन के लिए काम करते हैं । 
बुधवार को वह अपने पदाधिकारियों के साथ पट्टी नगर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचे और प्राचार्य अखिलेश पांडे को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से हर वर्ष शुल्क में इजाफा न करने , प्रैक्टिकल के लिए तमाम संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने ,नियमित रूप से कक्षाएं चलाने और सिलेबस पूरा कराए जाने की मांग सहित कई प्रकार की मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया। इस दौरान सक्षम योगी ने कहा कि विद्यार्थी समाज के सच्चे स्तम्भ है। उन्हीं से राष्ट्र और समाज की दिशा तय होती है उनके हित के लिए काम किया जा रहा है उसी के संबंध में स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य को विद्यार्थी हितों के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि 1 महीने के अंदर अगर छात्र हितों को लेकर सरकार और विश्वविद्यालय गंभीर नहीं हुए तो छात्र आंदोलन करने को विवश होंगे ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष प्रतिरोध सिंह बंटी, आदित्य प्रताप, शिवम पटेल, चंदन शुक्ला, केतन सिंह, दीपक, हिमांशु मोर्य, आर्यन यादव सहित एक दर्जन युवा मौजूद रहे ज्ञापन लेने के बाद प्राचार्य अखिलेश पांडे ने मांगो को आगे प्रेषित करने का आश्वासन दिया।
टिप्पणियाँ