मुख्यमंत्री को की शिकायत के बाद पार्षद के ज्ञापन पर पालिका ने की निविदाएं निरस्त



 मुख्यमंत्री को की शिकायत के बाद पार्षद के ज्ञापन पर पालिका ने की निविदाएं निरस्त

नियमो की अनदेखी और भ्रष्टाचार कर व्यक्ति विशेष को फायदा पहुँचाने को लेकर पार्षद सुमित जोशी ने मुख्यमंत्री को शिकायत कर अवगत करवाया था


आबूरोड। गत दिनों आबूरोड नगर पालिका द्वारा पालिका ने पानी टैंकर सप्लाई और अन्य कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की थी जिस में नियमो की अनदेखी और भ्रष्टाचार कर व्यक्ति विशेष को फायदा पहुँचाने को लेकर पालिका पार्षद सुमित जोशी ने मुख्यमंत्री को शिकायत कर अवगत करवाया था की पालिका प्रसाशन द्वारा पानी टैंकर सप्लाई और अन्य कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की है जिसका निविदा प्रकाशन स्थानीय अखबारों में नहीं छपवा कर जयपुर के समाचार पत्र में छपवाई गई जबकि स्पष्ट नियम है की एक क्षेत्रीय अखबार में प्रकाशित करना आवश्यक है जब की ऐसा नहीं किया गया पार्षद जोशी ने पालिका अधिशाषी अधिकारी पर यह भी आरोप लगाए थे की इस संदर्भ में मेरे द्वारा स्टोर शाखा और सफाई शाखा में संपर्क किया गया परंतु कोई जानकारी नहीं दी गई जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत होता और भ्रष्टाचार की बू आ रही है पार्षद सुमित जोशी ने गुपचुप निविदा करने की जगह प्राप्त निविदाओं को बिना खोले पुनः निविदा जारी कर खुले रूप से सभी को सार्वजानिक कर टेंडर में अन्य लोगो को हिस्सेदारी लेने का अवसर प्रदान करने की मांग भी की थी जिस पर पालिका ने उक्त सभी निविदाएं निरस्त कर दी है  


टिप्पणियाँ