ऋषि कुल विद्यापीठ में हुआ लाइब्रेरी एवं म्यूजिक रूम का उद्घ समारोह

 ऋषि कुल विद्यापीठ में हुआ लाइब्रेरी एवं म्यूजिक रूम का उद्घ समारोह



उपखंड अधिकारी कुल राज मीणा एवं अमेरिका से पधारे अप्रवासी भारतीय अतिथियों के कर कमलों से हुआ भव्य शुभारंभ


लक्ष्मणगढ़ आज 11 अप्रैल 2022 सोमवार को ऋषि कुल विद्यापीठ में पुस्तकालय और संगीत कक्ष का शुभारंभ सम्मान समारोह हुआ हिंदी माध्यम के विभागाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के चा विकास को ध्यान में रखते हुए ऋषि कुल विद्यापीठ में चल रहे प्राइमरी विभाग में छोटे बच्चों के लिए पुस्तकालय एवं संगीत कक्ष का भव्य शुभारंभ लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी कुल राज मीणा एवं अमेरिका से पधारे अप्रवासी भारतीय अतिथियों के द्वारा किया गया सबसे पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया बाद में अतिथियों द्वारा फीता काटकर पुस्तकालय एवं संगीत कक्ष का उद्घाटन किया गया बाद में उपखंड अधिकारी सहित सभी अतिथियों को साफा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए विद्यालय में प्रातः काल योग प्रशिक्षण देने वाले योग गुरु बलबीर सूबेदार जी योग गुरु रतन से बगड़ी को उपखंड अधिकारी द्वारा विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सभी अतिथियों ने ऋषि कुल विद्यापीठ एवं विद्यार्थियों और सभी स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो एक पेड़ दानवीर सेठ लच्छीराम चूड़ीवाला ने लगाया था वह आज विकास चूड़ीवाला एवं संगीता चूड़ीवाला के द्वारा सभी स्टाफ मेंबर्स के सहयोग से फलीभूत किया जा रहा है उसको बड़ा किया जा रहा है सभी अध्यापक इसी तरह मेहनत और लगन से लगे रहे और इस ऋषि कुल विद्यापीठ को आगे बढ़ाते रहें आप सभी को जब भी हमारी आवश्यकता होगी हम सब आप लोगों की मदद के लिए तैयार रहेंगे प्रिंसिपल डॉ रेखा शर्मा के द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका ढंण्ड एवं छात्रा प्रीति शर्मा के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में सुमन शर्मा संजना शर्मा मंजू तिवारी गुरुजी गिरधारी लाल शर्मा प्रदीप दाधीच सीमा जोशी सोनू सोमानी ऋषि कुल विद्यापीठ का संपूर्ण स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रही

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र