हवन यज्ञ का आयोजन किया गया

 चोमू राधा स्वामी बाग में जाटों की ढाणी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर आचार्य पंडित ओम प्रकाश शास्त्री के सानिध्य में आयु आरोग्य ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए नानू राम जी झाझडा के निवास स्थान पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया


इस उपलक्ष पर विद्वानों के द्वारा श्रीरामचरितमानस पाठ का पठन किया गया उपाचार्य‌ वेदपाठी पंडित शिवराज शास्त्री एवं उनकी टीम के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ परिवार की खुशहाली की कामना की इस अवसर पर काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए

रामू छोटू बाबूलाल तेजपाल कैलाश लक्ष्मण राजू सीताराम श्रवण विनोद नंदू राम बनवारी रोहित योगेश विकास शेखर अभिषेक अंकित देवांश आदि

टिप्पणियाँ
Popular posts