राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुंचे मेरावाट*

 राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुंचे मेरावाट*




*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*/

मोहकमपुरा पंचायत भवन में कलस्टर 6 पंचायतों की जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी अधिकारी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए *तहसीलदार नितिन मेंरावत* ने कहा कि राज्य सरकार ने जरूरतमंदों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रखी है ताकि लोग परेशान ना हो या फिर लोगों को योजनाओं की जरूरत है इन सभी व्यक्तियों को सही योजनाओं की जानकारी और लाभ आसानी से मिल सके उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशनयोजना पन्नाधाय जीवन अमृत योजना राजस्थान सामाजिक सुरक्षा लघु एवं सीमांत कृषक सम्मान पेंशन पेंशन योजना योजनाओं में वृद्ध लोगों के लिए योजना महिलाओं के लिए बच्चों के लिए छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है सरकार का मकसद है कि जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचे उसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी

*विकास अधिकारी बालसिंह राणा* ने कहा कि योजनाओं की जानकारियां आमजन तक पहुंचे जिसका लाभ जरूरतमंद तक मिले यह प्रयास हमारे होने चाहिए


इस अवसर पर *नायब तहसीलदार विजय लाल कोठारी* ने कहा कि राज सरकार ने विभिन्न जनता के हितों के लिए योजनाएं प्रारंभ कर रही है हमारा सबका दायित्व बनता है कि हम योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं और उसका लाभ लावणी तक पहुंचाने का प्रयास करें

इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी सुनील नीमा सरपंच नागजी भाई तेरसिंह भाई संगीता राकेश वडकिया सोखा जीठिग भाई आदि ने अपने विचार व्यक्त किए

टिप्पणियाँ