ईलाज के अभाव में घरपर दम तोड़ने के कगार पर है आदिवासी तिमू मिंज*
*ईलाज के अभाव में घरपर दम तोड़ने के कगार पर है आदिवासी तिमू मिंज*

*बिमारी से शरीर सुख रहा है*

*क्षेत्र भ्रमण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने जाना हाल*

*उपायुक्त से ईलाज मदद के लिए लगाई गुहार*

*क्षेत्र भ्रमण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने जाना हाल*

*चंदवा (लातेहार) प्रखंड क्षेत्र के पंचायत कामता की ग्राम हिसरी का स्व0 सुलेमान मिंज के पुत्र तिमू मिंज उम्र 44 गंभीर बिमारी से ग्रसित है*

*ईलाज के अभाव में घरपर दम तोड़ने के कगार पर पहुंच गया है, क्षेत्र भ्रमण के दौरान जानकारी मिलते ही चतरा लोकसभा छेत्र के पुर्व प्रत्याशी अयुब खान ने बिमार तिमू मिंज और उसके परिजन से मुलाकात कर जानकारी हासिल की*

*बिमार तिमू मिंज की पत्नी हेलेन मिंज ने बताया कि तीन माह पहले हांथ सिकुडने लगा तो प्राईवेट हास्पिटल में ईलाज कराया*

*इसके बाद भी जब ठीक नहीं हुआ तो चेकअप के लिए उसे अपेक्स पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर बारीयातु रांची ले गए*
*यहां जांच में बताया गया कि कैंसर बिमारी है*

*डेढ माह से संपूर्ण शरीर सुख रहा है, लहर और जलन से बेदम हैं, बिमारी से तड़प रहा है*

*पैसा मेरे पास है नहीं कि मैं अपने बिमार पति का ईलाज कराउं, पति की तड़प भी देखी नहीं जाती, क्या करूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है, गरीबी इतना की घर का भरण पोषण भी नहीं हो पा रही है*

*अयुब खान ने बताया कि बिमार तिमू मिंज का स्वास्थ्य लगातार तेजी से गिर रहा है, जल्द इलाज शुरू नहीं किया गया तो उसकी मौत कभी भी हो सकती है*

*पत्नी हेलेन मिंज ने अपने बिमार पति की ईलाज मदद की गुहार उपायुक्त महोदय अबु इमरान और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार से लगाई है*।
टिप्पणियाँ