आकांक्षा मेघवानी ने पदक जीतकर राजस्थान का नाम किया रोशन।

 आकांक्षा मेघवानी ने पदक जीतकर राजस्थान का नाम किया रोशन।




जे पी शर्मा 

जयपुर राजस्थान विश्वकर्मा क्षेत्र के छोटे से गांव उदक पापड़ में रहने वाली आकांक्षा मेघवानी ने केरल राज्य के अल्लपूजा में 9-13 अप्रैल को आयोजित नैशनल जुनियर क्लासिक पावरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता 2021-22 में 84 भार वर्ग में डेडलिफ़्ट में रजत पदक और ओल ओवर में कांस्य पदक जीत कर जयपुर जिले एवम परिवार का नाम रोशन किया। आकाँक्षा मेघवानी ने अपनी जीत का श्रेय गुरु उदयभान सिंह रावत और भाई अजय राज सिंह राठौड़ व मानवेंद्र सिंह राठौड़ तथा अपने माता पिता व परिवार को दिया। आकांक्षा पहले भी कीर्तिमान स्थापित कर चुकीं हैं। आकांक्षा के सभी जानने वालों जिसमें परिवार रिस्तेदार व जयपुर वालों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

टिप्पणियाँ