*नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*लाला परिहार आमोलपठा /शिवपुरी*
परिजनों के साथ इलाज कराने आई बालिका तब पता चला हुआ था दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस थाना सुरवाया क्षेत्र के ग्राम कोटा भगोरा में एक 6 वर्षीय बालिका जो कि अपनी बुआ के यहां आई हुई थी इस मासूम बालिका के साथ एक अज्ञात आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया लेकिन बालिका ने कुछ चिह्ऩों से आरोपी की पहचान कर ली। जब बालिका की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर यहां आए तब पता चला कि बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना की गई है। इस पर पुलिस थाना सुरवाया ने बालिका का मेडीकल कराया और मामले की विवेचना शुरू की तो आरोपी को घटना के चंद समय में ही पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
*बालिका की निशानदेही पर पुलिस ने दबोचा*
बताया जाता है कि कोटा भगौरा की 6 वर्षीय बालिका बीमार हो गई थी जब परिजनों उसे शिवपुरी अस्पताल लेकर आए तो यहां चिकित्सकों ने बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना होना बताया। इस पर तत्काल सुरवाया पुलिस के द्वारा बालिका का मेडीकल कराया और बयान लिए गए जिसमें बालिका ने बताया कि एक आदमी जिसके बाल सफेद थे, कान के पास जला हुआ निशान व काले कपड़े पहने था। इस जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एएसपी प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा के द्वारा मार्गदर्शन में सुरवाया थाना प्रभारी राजेन्द्र चौहान सहित पुलिस अधिकारी प्रियंका मिश्रा, एफएसएल अधिकारी डॉ.एच.एस.बरहादिया, निरंजन राणा, नीरज राणा आमोलपठा चौकी प्रभारी के द्वारा मामले में अपराधी को दबोचने के लिए अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया और इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी धर दबोचा गया। आरोपी की पहचान रामबदन पुत्र पूरन गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ीबरोद थाना सुरवाया के रूप में हुई जिस पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो आरोपी रामदबन ने किए गए अपराध का कबूलनामा भी पुलिस के समक्ष किया।
*बुआ के यहां आई थी बालिका, तभी आरोपी ने अपहरण कर किया दुष्कर्म*
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम लौखारी गांव की रहने वाली 6 वर्षीय मासूम अपने परिवार के साथ
बुआ के यहां सुरवाया क्षेत्र के
कोटा भगोरा आई हुई थी।बीते रोज मासूम के माता—पिता खेत में मजदूरी से कटाई का काम कर रहे थे और बच्चों को पास ही मेढ़ पर पेड़ की छांव में बैठा दिया। थोड़ी देर बाद देखा तो मासूम लापता मिली और उसे आसपास तलाशा तो वह खेत की दूसरी मेड पर पड़ी हुई मिली और उसकी हालत खराब थी तथा उल्टियां कर रही थी। परिजनों उसे अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने जब मासूम का चैकअप किया तो पता चला कि मासूम के साथ गलत काम हुआ है।