*अवैध खनन में लिप्त वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा थानाध्यक्ष शंकरगढ़*
सुभाष तिवारी लखनऊ
शंकरगढ़। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए शंकरगढ़ पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
बता दें कि शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में काफी लंबे समय से अवैध खनन का कार्य किया जा रहा था जिस पर सख्ती दिखाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बारा विमल किशोर मिश्रा के कुशल निर्देशन में शंकरगढ़ पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में संलिप्त अभियुक्त महेंद्र प्रसाद द्विवेदी को मुखबिर की सूचना पर शंकरगढ़ के राम भवन चौराहा से गिरफ्तार कर वि भधिक कार्रवाई की गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह उप निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा कांस्टेबल रामजीत यादव शामिल रहे।