अयोध्याधाम में रामनवमी पर सुंदरकांड व भजनों का भव्य आयोजन
जयपुर । श्री अयोध्या धाम विकास समिति द्वारा राम नवमी के पावन पर्व भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। विकास समिति एवम कॉलोनी के समस्त नागरिकों ने सामुहिक रूप से भगवान श्री रामजी के गुणगान किये साथ ही हनुमानजी के द्वारा श्री राम जी के कार्यों का गुणगान किया।सुंदरकांड में लोग इतने भाव विभोर हो गए कि समय कब बीत गया मालूम भी नही हुआ अंत मे भजन एवम हनुमान चालीसा के बाद सभी ने भक्ति भाव से आरती उतारी व प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मन्जू शर्मा एवं पार्षद बाबू लाल शर्मा, डा हेमन्त शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार जे पी शर्मा को समिति पदाधिकारियों की ओर दुपट्टा पहनाकर एवं श्री अयोध्याधाम विकास समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेट कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर 41 कन्याओं को पैर छूकर विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मन्जू शर्मा एवं पन्डित दिनेश शर्मा के हाथों से नकद राशि व पेन भेंट किया गया। इसके अलावा सभी कलाकारों का भी दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनन्दन किया । इस मौके पर श्री अयोध्याधाम विकास समिति के पदाधिकारी अशोक शर्मा उपाध्यक्ष, डा सुरेंद्र शर्मा सचिव, पवन जैन कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र दीक्षित, हनुमान सहाय शर्मा, गणेश जांगिड़, दिनेश खन्डेलवाल, भगवान दास गुप्ता, शंकर सैनी, धनराज पाराशर, सत्य प्रकाश शर्मा, राजकुमार शर्मा, रघुवीर नरूका, राजीव नायर, चन्द्र कान्त शर्मा, बशीं जांगिड़, नरसी यादव, सुनील शर्मा, जगदीश यादव एवं विमल जांगिड़ मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक गुरुदत्त सैनी एवम सहसंयोजक रामप्रकाश कुमावत का भी शानदार कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर समिति सचिव ने दुपट्टा ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर समिति सचिव डॉ सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में इस तरह के आयोजन निरन्तर होते रहेंगे । उन्होंने कहा कि समिति सदस्यों की सलाह पर रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, बुक बैंक एवं वस्त्र बैंक भी खोला जायेगा।