अल्विदा जुमा व ईद की नमाज़ के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था के लिए ज्ञापन देगी

 *मस्जिदों/ ईदगाहों के इमामों/ ज़िम्मेदारों से ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की गुज़ारिश*


नफ़रतों के सौदागरों ने देश के जो हालात बनाए हैं उसे देखते हुए देश की सभी मस्जिदों/ ईदगाहों के इमामों/ ज़िम्मेदारों को चाहिए कि अल्विदा जुमा व ईद की नमाज़ से पहले कम से कम एक ज्ञापन अपने शहर के ज़िला कलेक्टर को ज़रूर दें ताकि सरकार व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक व चौबंद हो सके और किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो सके


जयपुर की मस्जिदों/ ईदगाहों के इमामों/ ज़िम्मेदारों से गुज़ारिश है कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की टीम ज़िला कलेक्टर जयपुर के पास 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे अल्विदा जुमा व ईद की नमाज़ के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था के लिए ज्ञापन देगी


। आप भी जयपुर कलेक्टर ऑफिस गेट नंबर 1 पर सुबह 11 बजे से पहले अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए तशरीफ़ ले आएं व ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की टीम के साथ ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन दें


टिप्पणियाँ