मोरला,भीलवाड़ा में नशामुक्ति का संकल्प

 मोरला,भीलवाड़ा में नशामुक्ति का संकल्प


 नशामुक्ति अभियान के संचालक पनवाड़ प्रिंसिपल हंसराज मीणा देवखेड़ा ने मोरला जिला भीलवाड़ा में लोगो को नशामुक्ति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ ह नशा करने से सामाजिक, आर्थिक,मानसिक,शारीरिक नुकसान होता है दुर्घटना होती है नशा करने से व्यक्ति का विवेक नस्ट हो जाता है बच्चे अपराध कि ओर अग्रसर हो जाते h परिवार की शांति खत्म हो जाती h इसलिए नशा नहीं करते हुए नशे पर होने वाले खर्च को शिक्षा पर खर्च करे इस दौरान रामलाल मीणा, शैतान मीणा रामकुवर मीणा,राजकुमार मीणा,रोशन कुमार महर, हिम्मत मीणा, भरतराज मीणा सहित काफी संख्या में उपस्थित लोगो ने नशे से दूर रहने की शपथ ली ओर इस पहल का समर्थन किया

टिप्पणियाँ
Popular posts