चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ* *लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए हम सबका दायित्व है* *रमिला खड़िया*


 चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ* *लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए हम सबका दायित्व है* 

*रमिला खड़िया*


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

कुशलगढ़ नगर पालिका परिसर में ब्लॉक हेल्थ मेला स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया मेले की *मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया* ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  बजट में  जनता के हितों के फैसले लिए हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में हेल्थ  स्वास्थ्य मेला चिकित्सा विभाग द्वारा निशुल्क सुविधाओं का लगाया जा रहा है मेले में प्रमुख सरकार की चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 10 लाखका उपचार निशुल्क का प्रावधान किया गया है मुख्यमंत्री गहलोत ने इस योजना में ऑर्गन ट्रांसप्लांट बोन मैरो ट्रांसप्लांट लिवर ट्रांसप्लांट हार्ट ट्रांसप्लांटजैसी बीमारियों के महंगे  उपचार के पैकेज जुड़ने के बाद योजनाओं का दायरा और ज्यादा यापक होगा आमजन को ऐसी बीमारियों का महंगा उपचार निशुल्क होगा योजना से जुड़े निजी अस्पताल अपने यहां इन पैकेजेस को जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं प्रत्येक शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उपचार सभी तरह की जांच निशुल्क परिवार कल्याण कार्यक्रम योगा स्वास्थ्य लाभ हेतु खान-पान पर विशेष डेंगू चिकनगुनिया मौसमी बीमारियां जागरूकता अभियान गर्भवती महिलाओं हेतु समस्त प्रकार की जांच की भी कुष्ठ रोग एड्स आदि की जांच निशुल्क जांच चिकित्सालय में होगी

खड़िया ने कहा कि राज सरकार ने एक ऐतिहासिक कर्मचारियों को लाभ देकर राज्य में 2004 में लगे कर्मचारियों को पूर्व पेंशन योजना प्रारंभ की है देशभर में *मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वाह-वाह हो रही है*

खड़िया ने कहा कि कोविड-19 के दौरान हमारे चिकित्सा कर्मी पुलिस विभाग प्रशासन और बाल विकास विभाग सभी ने उत्कृष्ट कार्य किया था धन्यवाद के पात्र

है खड़िया ने कहा कि हमें मन से सेवा के भाव जगा कर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देना होगा मात्र योजनाएं कागजों पर ना रहे इसमें कोई कोताही नहीं बरतें

*कार्यवाहक उपखंड अधिकारी नितिन मेंरावत* चिरंजीव बीमा योजना निशुल्क के अलावा अन्य सभी परिवार जिनकी  30 अप्रैल को समाप्त हो रही है उन्हें माइ महा के पूर्व वार्षिक रजिस्ट्रेशन कराना होगा योजना अंतर्गत निशुल्क श्रेणी के अलावा अन्य सभी परिवार की योजना में बीमा अवधि 30 अप्रैल को समाप्त हो रही है योजना कोई भी परिवार अपना  नजदीकी मित्र रजिस्ट्रेशन अथवा अपनी एसएसओ आईडी से करवा सकते हैं


*नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में जो काम कर रहे हैं पूजनीय मानव सेवा से कोई बड़ा धर्म नहीं है सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को पहुंचना चाहिए  यह प्रयास होना चाहिए

*सीबीओ शंभूलाल नायक ने कहा कि राज सरकार द्वारा चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से 10लाख तक का उपचार निशुल्क किया जाएगा*

*तहसीलदार विजय लाल कोठारी* नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा विकास अधिकारी सुनील शाह मैं अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की चिरंजीव निशुल्क बीमा योजना के पात्र को अब 10लाख तक का उपचार निशुल्क हो पाएगा

संचालन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गिरीश भाबोर ने किया

शिविर में चिकित्सा प्रभारी डॉ मजहर हुसैन डॉक्टर मदन लाल जांगिड़ डॉ मुकेश भारद्वाज डॉक्टर थावरचंद     मईडा डॉक्टर नित्या नाहटा

डॉक्टर भूपेंद्र डॉक्टर शांतिलाल डॉक्टर अश्विन लबाना रेखा जोशी मदनलाल देवदा आशा चौहान कुशल श्री श्री माल विशाल सिसोदिया लखजी भाई डिंडोर वसीम गोरी जिथीग रावत आदि व्यवस्था में लगे हुए थे

टिप्पणियाँ