दहेज के लिए ससुराली जनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से भगाया , बाइक व नगदी की करते हैं मांग*

 *दहेज के लिए ससुराली जनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से भगाया , बाइक व नगदी की करते हैं मांग* 



सुभाष तिवारी लखनऊ

*प्रतापगढ़ पट्टी* 

शादी के एक साल बाद ही पत्नी को ससुरालीजन मारपीट कर घर से भगा दिए। विवाहिता मायके आकर अपनी आपबीती मायके वालों को बताई और उसके बाद पट्टी कोतवाली में पहुंचकर अपने पति तथा सास के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है। 

  पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पुरानी पट्टी ग्रामीण की रहने वाले राजेंद्र प्रसाद की मौत काफी दिन पहले हो चुकी है। उनकी बेटी दुर्गारानी की शादी मृतक के बेटे ने बीते 5 मार्च 2021 को धूमधाम से रानीगंज थाना अंतर्गत सहजवार गांव के दिनेश कुमार के बेटे अभिषेक के साथ किया था। 

     शादी के बाद से ही विवाहिता को उसका पति तथा साथ अतिरिक्त दहेज में अंगूठी घड़ी चैन के साथ-साथ बाइक की मांग करने लगे । पीड़ित विवाहिता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उसके मायके वालों के पास इससे अधिक धन नहीं है तो इस बात पर नाराज होकर दो दिन पहले उसके पति अभिषेक तथा सास आशा देवी ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया।

      पीड़ित विवाहिता ससुराल से मायके पट्टी पहुंची, इस संबंध में पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी ससुरालीजनो अपने पति व सास के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र