कुशलगढ श्वेतांबर मूर्तिपूजक के बगीचे में भट्ठारक नरपति चंद्र महाराज के 108 वर्ष वर्षा रोहन पूर्ण होने पर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं

 कुशलगढ श्वेतांबर मूर्तिपूजक के बगीचे में भट्ठारक नरपति चंद्र महाराज के 108 वर्ष वर्षा रोहन पूर्ण होने पर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं




*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्ट*


 जहां

शुक्रवार को स्वर्गीय हंसमुख लाल खेमेसरा छोटी सरवा के

परिजनों ने भगवान शांतिनाथ के प्रसारण पूजा का लाभ लिया विधि कारक चोपड़ा द्वारा संगीतमय पूजा पढ़ाई गई जहां 9 पद पूजा सिद्ध चंद पूजा गुरु पूजन पित्र दोष काल दो सर्प दोष आदि की पूजा कर विधि विधान से पूजा करा कर कराई गई जहां परिवार सुशीला खमेसरा प्रदीप कुमार ममता संजय सोनू भूमि हनी नीति मेहुल पूजा के मिश्रा परिवार ने भाग लिया इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष कमलेश कावड़िया स्थानकवासी श्री संघ के अध्यक्ष रजनीकांत खबरिया नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई उपाध्यक्ष नितेश बैरागी मनसुख गादिया जिला प्रबंधक प्रमुख कैलाश राव आज के प्रभारी जिनेंद्र सेठिया हसमुख लाल जी गादिया मुकेश लुणावत अनिल नाहटा पारसमल सेठिया अशोक श्री श्रीमाल पवन गादिया महावीर कोठारी राकेश कोठारी महेंद्र खबरिया अजय मेहता राजेंद्र बस्सी वाला लखेंद्र श्रीमार सहित सैकड़ों सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे धार्मिक नगरी बना बगीचा जहां धार्मिक अनुष्ठान के साथ धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं कुशलगढ़ ही नहीं मध्य प्रदेश गुजरात के श्रावक श्राविकाधर्म का लाभ ले रहे हैं

टिप्पणियाँ