तीन फीट उचाई पर 11 केवी तार मे बह रहा करंट 16 वर्षीय मासूम आया चपेट मे, गंभीर घायल विभाग तथा कार्मिको की गंभीर लापरवाही

 तीन फीट उचाई पर 11 केवी तार मे बह रहा करंट 

16 वर्षीय मासूम आया चपेट मे, गंभीर घायल 

विभाग तथा कार्मिको की गंभीर लापरवाही 




छोटी सरवा.विद्युत विभाग के निचले स्तर के कार्मिको की गंभीर लापरवाही का खामियाजा बुधवार को एक 16 वर्षीय बालक को भुगतना पड़ गया बालक 11 केवी लाइन के तार की चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको परिजन गंभीर अवस्था मे छोटी सरवा अस्पताल लेकर आए जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कुशलगढ़ रेफर कर दिया जहा से उसे बांसवाड़ा रेफर किया गया । घटना क्रम शाम 5 बजे के आसपास का है छोटी सरवा से हलरापाड़ा जाने वाले रोड पर भूरी घाटी के समीप बंशु पिता रत्तु कामलिया अपने घर से अपने काका के यहा पर हा रहा था इसी बीच भूरी घाटी पर वह 11 केवी तार की चपेट मे आ गया तथा वही पर अचेत हो कर गिर गया वही रोड पर दोपहिया सवार ने को देखा पूरा माजरा समझते हुवे परिजनो को सूचित किया परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर आए जहा से उसे कुशलगढ़ रेफर कर दिया गया ।  

 पूर्व मे दी गई थी झूलते तारो की सूचना 

वही मोके पर एकत्रित ग्रामीणो ने बताया की झूलते तारो की सूचना मोखिक रूप से कार्मिको को दी गई थी बावजूद इसके कार्मिको के कान पर जू तक नहीं रेंग पाई ओर तार झूलते ही रहे जिससे हादसा हो गया जिसका जिम्मेदार ग्रामीणो ने विभाग के कार्मिको को बताया । 

नहीं रहता लाइन मेन चलती हे ठेका कार्मिको की मनमर्जी 

छोटी सरवा मुख्वास पर दो लाइनमेन सहित सहायक अभियंता की नियुक्ति की गई है बावजूद इसके सहायक अभियंता तो दूर लाइनमें तक मुख्यावास पर नहीं रहते है जिससे दिन तथा रात मे लाइट नहीं आने पर ठेका कर्मी ही लाइन को दुरुस्त करने का कार्य करते है वही लाइनमेंन ने भी अपने स्तर पर कार्मिक रख रखा है जो है, तो सब स्टेसन के लिए परंतु लाइन का सारा कम वही करता है जिसमे उसकी मर्जी चलती है । 

नहीं मिली एबुलेंस 

प्राथमिक उपचार के बाद जब रेफर के लिए एबूलेंस को फोन किया गया तो लगभग 45 मिनट के बाद पहुचने की बात बताई गई जिससे परिजनो को निजी वहाँ से घायल को कुशलगढ़ लेकर जाना पड़ा उसके बाद कुशलगढ़ से बांसवाड़ा के लिए उन्हे एबूलेंस मिल पाई

टिप्पणियाँ