कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजेगी सपा, 11 सीटों के लिए नामांकन शुरू**

 **कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजेगी सपा, 11 सीटों के लिए नामांकन शुरू**



*भाजपा तीन नेताओं को दोबारा देगी मौका*


सुभाष तिवारी लखनऊ


लखनऊ। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों पर चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया। पहले सपा ने 12 और भाजपा ने 5 नामांकन पत्र लिए हैं। इन 11 सीटों के लिए 31 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से मतगणना होगी।


इस बीच जानकारी यह है कि कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल को समाजवादी पार्टी राज्यसभा भेजेगी।राज्यसभा की यूपी से 11 सीटों पर मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल चार जुलाई को खत्म हो रहा है। इनमें पांच भाजपा, तीन सपा, दो बसपा और कांग्रेस के एक सदस्य शामिल हैं। भाजपा 8 सीटों के लिए कुल 20 नामों का पैनल संसदीय बोर्ड को भेजेगी।


इसमें वर्तमान पांचों राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला, सैय्यद जफर इस्लाम, संजय सेठ, सुरेंद्र नागर और जय प्रकाश निषाद के नाम भी शामिल रहेंगे।सूत्रों का दावा है कि चुनाव हार चुके यूपी सरकार के किसी भी मंत्री को राज्यसभा नहीं भेजा जाएगा।

टिप्पणियाँ