पट्टी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ में 20 बेड के कोविड वार्ड के निर्माण का हुआ शुभारम्भ*

 *पट्टी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ में 20 बेड के कोविड वार्ड के निर्माण का हुआ शुभारम्भ*



सुभाष तिवारी लखनऊ


*पट्टी*

कोविड 19 के संक्रमण की अभी चौथी लहर नहीं आई है , लेकिन इसके लिए सरकार पूरी तरह सजग दिखाई दे रही है । स्वास्थ्य महकमे में कोविड-19 बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में पट्टी तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ में गुरुवार को 20 बेड के कोविड-19 वार्ड का शुभारंभ करने के लिए भूमि पूजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक आरसी यादव ने किया ।

        पट्टी तहसील क्षेत्र के पट्टी ढकवा मार्ग पर अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। जहां से लगभग सैकड़ों गांव के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए पहुंचते हैं ।

      गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 20 बेड के कोविड-19 वार्ड का शुभारंभ और भूमि पूजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक आरसी यादव द्वारा किया गया । जिसमें कोविड-19 मरीजों को भर्ती किया जाएगा । इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ के अधीक्षक आरसी यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि शासन स्तर से मिले दिशा निर्देश के अनुरूप स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 वार्ड का शुभारम्भ किया जा रहा है। शुरुआत करके इसको जल्द पूरा कर लिया जाएगा। भूमि पूजन के दौरान डॉ सीपी शर्मा डॉक्टर आरसी यादव के साथ डॉक्टर शैलेंद्र योगी सहित दर्जनों डॉक्टर कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ