जम्मू कश्मीर की जम्मू यूनिवर्सिटी आफ जम्मू मैं यूनिवर्सिटी गेम्स 2021-22का आयोजन
दिनाक 23मई से 26 मई 2022 तक हुआ जिसमें माधव यूनिवर्सिटी सिरोही से अध्ययन करते हुए जोबनेर के 5 खिलाड़ियों ने क्रमश निलेश कुमावत, दीपिका कुमावत, कर्मवीर, मनीष कुमावत, रिया कुमावत ने अपना चयन सुनिश्चित किया प्रतियोगिता में 60 से अधिक यूनिवर्सिटीओं ने भाग लिया ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पेंचक सिलाट खेल प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जोबनेर कस्बे के पांच खिलाड़ियों ने यूनिवर्सिटी टीम मैनेजर डॉक्टर अभिषेक व कोच महेश कुमावत सह कोच धीरज कुमावत के सानिध्य में 6 पदक जीतकर माधव यूनिवर्सिटी सिरोही के साथ कस्बे जोबनेर का नाम पूरे भारतवर्ष में गौरवान्वित किया । विजेता खिलाडी क्रमश: दीपिका कुमावत स्वर्ण पदक व कांस्य पदक , मनीष कुमावत रजत पदक रिया कुमावत दो कांस्य पदक , कर्मवीर ने कांस्य पदक जीते। सभी खिलाडियों का जोबनेर पहुंचने पर ग्रामवासियों ने माला पहनाकर मिठाई खिला कर स्वागत किया स्वागत करता श्री सुरेंद्र जी सिंधी, अमित छाबड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष,गोविंद राम जाजोरिया रैगर समाज अध्यक्ष, उप सरपंच बबैरवालों की ढाणी श्री रामदयाल जी कुमावत, श्री गोपाल सरस्वा, गजानंद नोगिया, रमेश कुमावत, राजेंद्र नागा, बद्री प्रसाद चौहान, राजेश गांधी, सुरेश चौधरी, श्री नानू राम कुमावत, सुनीता कुमावत वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 20, सुरेश खानडी (NHRO जयपुर संभाग अध्यक्ष) गिरधारी लाल कुमावत, रामलाल कारगवाल,लक्ष्मीनारायण कुमावत, गोपाल कुमावत , राजेंद्र उज्जवल, कैलाश करोड़ीवाल, अजय बबेरवाल, नानूराम कुमावत, रामस्वरुप कुमावत मूलचंद कुमावत, सुधीर चौधरी, हीरालाल कुमावत, गोगराज कुमावत, राजू कुमावत योगेश कुमावत, आदि उपस्थित रहे।