श्री श्याम विहार 6 मैं करीब 18 महीनों से बोरिंग बंद होने के कारण क्षेत्रीय कॉलोनी वासी पानी के लिए परेशान


 जयपुर नांगल जैसा बोहरा की कॉलोनी श्री श्याम विहार 6 मैं करीब 18 महीनों से बोरिंग बंद होने के कारण क्षेत्रीय कॉलोनी वासी पानी के लिए परेशान है बताया जाता है कि श्याम विहार 6 मैं करीब 18 महीनों से बोरिंग खराब होने के कारण आज तक भी सही नहीं हुई है जिससे सप्लाई पानी की बंद पड़ी हुई है इस संबंध में पूरी कॉलोनी वासी आंख मूंदकर घर में सो रहे हैं अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं होने से 18 महीनों से पानी के लिए तरस रहे हैं ज्ञात हो कि श्याम विहार में 2 बोरिंग होने के बावजूद दोनों बोरिंग खराब पड़ी हुई है

टिप्पणियाँ