सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मिला 90 लाख का क्लेम

 सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मिला 90 लाख का क्लेम


जयपुर।  अधिवक्ता लव कुमार बंसल ने बताया कि 2020 में चित्तौड़गढ़ में सड़क दुर्घटना में ग्राम नेतवारी तहसील कांमा निवासी डालचंद यादव की मृत्यु हो गई थी।

उक्त केस में मृतक के परिजनों को बीमा कंपनी से राजीनामे के जरिये 90 लाख का क्लेम मिला है।

टिप्पणियाँ