पट्टी में 972 पेटी अवैध शराब ट्रक से बरामद, ट्रक चालक हिरासत में, कंधई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब माफियाओ में हड़कम्प*

 *पट्टी में 972 पेटी अवैध शराब ट्रक से बरामद, ट्रक चालक हिरासत में, कंधई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब माफियाओ में हड़कम्प*


सुभाष तिवारी लखनऊ



*प्रतापगढ़ पट्टी*

शुक्रवार को एसओजी की टीम के साथ कंधई पुलिस ने पट्टी प्रतापगढ़ रोड पर रखहा बाजार के पास ट्रक से जा रही बिहार प्रांत की 972 पेटी अवैध शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है । पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ कर उससे पूछताछ कर रही है जबकि ट्रक पर बैठे दो लोग मौके से फरार हो गये। अवैध शराब को ट्रक सहित कंधई थाने में लाया गया है। 

                पट्टी तहसील क्षेत्र के कंधई थाना अन्तर्गत पट्टी प्रतापगढ़ रोड पर रखहा बाजार के पास गुरुवार की रात कंधई के थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह गश्त कर रहे थे । इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक चिलबिला से पट्टी की ओर जा रही है जिस पर हजारों पेटी अवैध शराब लदी हुई है । जिसके बाद पुलिस ने एसओजी की टीम के साथ ट्रक की घेराबंदी की तथा उसे रखहा बाजार में पकड़ लिया । ट्रक पर बैठे चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बगल बैठे दो अन्य लोग मौके से फरार हो गये। 

        ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए पुलिस शराब सहित ट्रक को थाने ले आई तथा ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है । पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई शराब हरियाणा की है जबकि उस पर उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग का लोगो लगा दिया गया । यह ट्रक बिहार प्रांत की ओर जा रही थी ।पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया ।

        कन्धई एसओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि रखहा बाजार में एक ट्रक से चंडीगढ़ हरियाणा की बनी हुई शराब पकड़ी गई है जिसे बिहार प्रांत ले जाया जा रहा था । ट्रक चालक से पूछताछ कर मामले का खुलासा किया जाएगा ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट दो लगाए गए हैं एक लोहे का नंबर प्लेट है और एक फाइबर का नंबर प्लेट दोनों रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी हैं इसकी भी जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र