बरेली निवासी भतीजे तनुज कुमार सक्सेना को आइ ए एस में चयनित होने पर बधाई- जगदीश चन्द्र सक्सेना*


*बरेली निवासी भतीजे तनुज कुमार सक्सेना को आइ ए एस में चयनित होने पर बधाई- जगदीश चन्द्र सक्सेना*


बरेली। बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष तथा कायस्थ चित्रगुप्त महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने भतीजे तनुज कुमार सक्सेना को आइ ए एस में चयनित होने पर हृदयतल से बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

        


बरेली के अशरफ खां छावनी निवासी तनुज कुमार ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा आई.ए.एस. परीक्षा अच्छे रैंक के साथ पास करके अपने नगर और घर का नाम रोशन किया है।

बतादें कि तनुज कुमार राज्य मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना व अनिल कुमार सक्सेना ऐड के भतीजे हैं। तनुज की माँ प्रीति सक्सेना डा. सुशीला गिरीश इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या हैं और पिता स्व तरुण कुमार सक्सेना थे। तनुज ने कहा कि परीक्षा उत्तीर्ण करने की सफलता में सबसे बड़ा हाथ मां का है। मां प्रीति सक्सेना

 ने कहा कि तनुज की कड़ी मेहनत ने उसे सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करना निश्चित रूप से गौरव की बात है। रिजल्ट आने के बाद से उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।



टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र