राधा रानी सहायता संगठन डीग*

 *राधा रानी सहायता संगठन डीग* 


आज साद मौहल्ला लोहामंडी डीग निवासी वीरवती जिनके पति का निधन 20 वर्ष पूर्व हो चुका है, इनके घर पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है जिनकी 2 पुत्रियो की शादी 3 मई को है इस लिए राधा रानी सहायता संगठन के द्वारा 

*11 साडी़ , कूकर 2, झेगर 2 जौडी, 11बर्तन ,1 सौने का नाक का कांटा ,2 जौडी चुटकी, और 500 रु नगद दिये गये* 

इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा वार्ड पार्षद नगर पालिका डीग , अनिल गुप्ता एडवोकेट ,लक्ष्मण शर्मा, गोल्डी सरदार, रज्जो पालीवाल, पुष्कर शर्मा, यश शर्मा, प्रभात आदि मौजूद थे

टिप्पणियाँ