संगठन चुनाव को लेकर आमेट ब्लॉक कांग्रेस की प्रक्रियात्मक बैठक सम्पन्न।

 संगठन चुनाव को लेकर आमेट ब्लॉक कांग्रेस की प्रक्रियात्मक बैठक सम्पन्न।


      स्थानीय आमेट नगर के समीपवर्ती कृष्णा होटल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आमेट के संगठन के चुनाव को लेकर एक बैठक शुक्रवार को PCC द्वारा नियुक्त BRO श्री धर्मेन्द पारीक के मुख्य आतिथ्य एवम् क्षेत्र के पुर्व विधायक श्री गणेश सिंह परमार के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुई।

         प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के पुरे देश में संगठन चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो रही है, इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कुम्भलगढ़ विधानसभा के आमेट ब्लॉक के लिए पीसीसी द्वारा नियुक्त श्री धर्मेन्द्र पारीक ने शुक्रवार को आमेट ब्लॉक के पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष एवम् नगर अध्यक्ष के पदों के लिए इच्छुक दावेदारो के आवेदन बंद कमरे में दावेदारो से लिए और संगठन चुनाव के सम्बन्ध में स्थानीय कार्यकर्ताओ से फीडबैक लिया। इस दौरान इन पदों के लिए दर्जन भर कार्यकर्ताओ ने विभिन्न पदों पर अपने अपने समर्थको के साथ दावेदारी प्रस्तुत की, जिन्हें BRO श्री धर्मेन्द्र पारीक व उनके साथी एवम् कुम्भलगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के लिए नियुक्त श्री हेमेन्द्र शर्मा ने प्राप्त की व कार्यकर्ताओ के मन की बात सुनी और उनके विचार आलाकमान तक पहुँचाने को आश्वस्त किया, इससे पुर्व हुई संक्षिप्त सभा के दौरान सभी अतिथियों का साफा व उपरना पहनाकर स्वागत किया गया, सभा को पुर्व विधायक श्री गणेश सिंह परमार, BRO श्री धर्मेन्द्र पारीक, श्री हेमेंन्द्र शर्मा, चेयरमैन नगर पालिका श्री कैलाश मेवाड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुरेश पारीक, नगर अध्यक्ष श्री शब्बीर बोहरा, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष श्री शराफत हुसैन फौजदार, जिलोला सरपंच श्री रामलाल गुर्जर, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती नर्मदा पंवार, श्री जगदीश शर्मा, श्री गाइड सिंह राठौड़, श्री प्रदीप सिंह राठौड़, श्री लेहरीलाल शर्मा, श्री मनोज बुनकर प्यारे लाल कुमावतआदि ने संबोधित कर अपने विचार व्यक्त कर संगठन चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु सभी के सहयोग की अपेक्षा की, संचालन श्री शराफत हुसैन ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र की समस्याओ से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में मौजूद दावेदारो ने अपना आवेदन प्रस्तुत कर उन्हें सेवा का अवसर प्रदान कराने की इच्छा जताई।

टिप्पणियाँ