आतंकी अपने नापाक मक़सद में कभी कामयाब नहीं होंगे: जीएएफ प्रमुख, सैफुल्लाह ख़ां*



ईद मिलन समारोह


*आतंकी अपने नापाक मक़सद में कभी कामयाब नहीं होंगे: जीएएफ प्रमुख, सैफुल्लाह ख़ां*



जयपुर, गोरखपुर, बरेली । झोटवाड़ा स्थित बरकत कॉलोनी चौराहे पर ईद के पावन पर्व पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (जीएएफ) के चेयरमैन माननीय मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी शामिल हुए। जीएएफ की गोरखपुर टीम ने ईद के चांद रात में हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों को सेवंइया, चीनी और ज़रूरी सामान बक्शीपुर, रहमतनगर, खोखरटोला, सिधारीपुर, दुर्गाबाड़ी, जाफ़रा बाज़ार आदि इलाक़ों में बांटा और बरेली शरीफ़ में आंवला जीएएफ की टीम ने 30वें रोज़े पर रोज़ेदारों को रोज़ा इफ़्तार करवाया।

झोटवाड़ा की मक्का मस्जिद में ईद की नमाज़ अदा करने के बाद ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के चेयरमैन माननीय मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी, सभी लोगों से दुआ सलाम करने और गले मिलने के बाद, बरकत कॉलोनी चौराहे पर ईद मिलन समारोह में विशेष तौर से शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने कहा कि ईद का त्योहार अमन चैन शांति और भाईचारे का पैग़ाम देता है। आतंकी, मवाली, गुंडे, अंधभक्त, असमाजिक तत्व देश की अमन चैन शांति और भाईचारे को बर्बाद करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं लेकिन ये अपने नापाक मक़सद में कभी कामयाब नहीं होंगे क्योंकि देश से सच्ची मोहब्बत करने वाले अभी देश में मौजूद हैं और ग़ौसे आज़म फाउंडेशन का पहला उद्देश्य है, देश में प्यार की गंगा बहाना।

कार्यक्रम संयोजक जयपुर शहर सेवादल महासचिव रईस खान ने बताया कि ईद मिलन समारोह में राज्यमंत्री मंजू शर्मा, झोटवाड़ा थाना इंचार्ज घनश्याम सिंह, गौरी शंकर, पार्षद लादूराम दुलारिया, मास्टर गुरूजी, पंडित रामबाबू गुप्ता, अरविंद कुलवाल, लक्ष्मण सिंह जोधा, ज़ाकिर एच खान, रऊफ कुरैशी, शमा शेख़, निशा सिंह शेखावत, मुंशी ख़ां, मुराद ख़ां, मोहम्मद इरफान, फारूक़ मंसूरी, रफ़ीक़ मनीहार, लुक़मान ख़ान, अशरफ़ कालूद आदि ने भाग लिया। संचालन मोहम्मद युसूफ ने किया।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के गोरखपुर शहर के अध्यक्ष माननीय समीर अली ने बताया कि ईद के बाबरकत चांद रात में हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों को सेवइयां, चीनी और ज़रूरी सामान बांटने का फाउंडेशन ने फैसला किया था ताकि हक़ीक़ी ज़रूरतमंद भी अपनी ईद अच्छी तरह से मना सकें। इसीलिए ईद के चांद रात में हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों को ईद किट बांटा गया।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के गोरखपुर शहर महासचिव हाफ़िज़ मोहम्मद अमन ने बताया कि इस नेक काम को अंजाम देने में जीएएफ के रहमतनगर अध्यक्ष मोहम्मद फ़ैज़, जीएएफ के मिर्ज़ापुर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, जीएएफ के चक्शा हुसैन गोरखनाथ अध्यक्ष मोहम्मद वारिस अली वारसी, मोहम्मद शारिक, सैफ कुरैशी, मोहम्मद ज़ैद, सैफ अली, रियाज़ अहमद, अमान अहमद, मोहम्मद ज़ैद (चिंटू), क़ाज़ी ज़ैद, मोहम्मद फैजान, सैफ हाशमी वग़ैरा मौजूद थे।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर अब्दुल वाहिद ने बताया कि आंवला, बरेली शरीफ़ में जीएएफ की टीम ने 30वें रोज़े पर रोज़ेदारों को रोज़ा इफ़्तार करवाया। बड़ी संख्या में रोज़ेदारों ने रोज़ा इफ़्तार किया और आंवला, बरेली शरीफ़ जीएएफ की टीम को रोज़ेदारों ने अपनी ढ़ेर सारी दुआओं से नवाज़ा। इस नेक काम को अंजाम देने में इंजीनियर अब्दुल क़ादिर, अमानत रसूल, तनवीरूल हसन, कौनैन रज़ा आदि ने साथ दिया।

टिप्पणियाँ