आबूरोड पंचायत समिति के नजदीक सटे ग्राम पंचायत सातपुर पंचायत के - पंचायत की तरफ से निर्माण कार्य चल रहा है जो घटिया निर्माण किया जा रहा है।

 (आबूरोड, सिरोही)

दिनेश मेघवाल आबूरोड


- आबूरोड पंचायत समिति के नजदीक सटे ग्राम पंचायत सातपुर पंचायत के 

- पंचायत की तरफ से निर्माण कार्य चल रहा है जो घटिया निर्माण किया जा रहा है।



- पंचायत समिति सदस्य देवाराम गरासिया ने बताया कि सातपुर पंचायत की तरफ से पक्का काम निर्माण करवाया जा रहा है सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है। ठेकेदार घटिया काम निर्माण कर रहे हैं।

- तुरंत पंचायत समिति सदस्य देवाराम गरासिया ने ग्राम विकास अधिकारी अशोक सिंह को सूचना दी।

- ग्राम विकास अधिकारी मौके की सूचना देने के बाद विकास अधिकारी प्रदीप मायला को फोन कर बताया कि ग्राम पंचायत सातपुर में पक्का कार्य निर्माण हो रहे हैं बिल्कुल बिना मापदंडों से काम घटिया हो रहा है सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। इसकी जांच करवाने के लिए अपील की।

- सातपुर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल चारदीवारी।

- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सातपुर स्कूल की चार दिवारी।

- विकास अधिकारी प्रदीप मायला ने बताया कि जांच करवाने के लिए कर्मचारी भेजने का आश्वासन दिया।

टिप्पणियाँ