आबूरोड पंचायत समिति के नजदीक सटे ग्राम पंचायत सातपुर पंचायत के - पंचायत की तरफ से निर्माण कार्य चल रहा है जो घटिया निर्माण किया जा रहा है।

 (आबूरोड, सिरोही)

दिनेश मेघवाल आबूरोड


- आबूरोड पंचायत समिति के नजदीक सटे ग्राम पंचायत सातपुर पंचायत के 

- पंचायत की तरफ से निर्माण कार्य चल रहा है जो घटिया निर्माण किया जा रहा है।



- पंचायत समिति सदस्य देवाराम गरासिया ने बताया कि सातपुर पंचायत की तरफ से पक्का काम निर्माण करवाया जा रहा है सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है। ठेकेदार घटिया काम निर्माण कर रहे हैं।

- तुरंत पंचायत समिति सदस्य देवाराम गरासिया ने ग्राम विकास अधिकारी अशोक सिंह को सूचना दी।

- ग्राम विकास अधिकारी मौके की सूचना देने के बाद विकास अधिकारी प्रदीप मायला को फोन कर बताया कि ग्राम पंचायत सातपुर में पक्का कार्य निर्माण हो रहे हैं बिल्कुल बिना मापदंडों से काम घटिया हो रहा है सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। इसकी जांच करवाने के लिए अपील की।

- सातपुर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल चारदीवारी।

- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सातपुर स्कूल की चार दिवारी।

- विकास अधिकारी प्रदीप मायला ने बताया कि जांच करवाने के लिए कर्मचारी भेजने का आश्वासन दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र