एकादशी के शुभ अवसर पर कच्ची बस्तियों में किए फल वितरित*

 *एकादशी के शुभ अवसर पर कच्ची बस्तियों में किए फल वितरित*



*लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ की प्रेरणा से भामाशाह श्योपाल कुमावत ने कच्ची बस्तियों में किए फल वितरित*


*लक्ष्मणगढ़* आज गुरुवार 26 मई 2022 को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ की प्रेरणा से भामाशाह श्योपाल कुमावत ने एकादशी के शुभ अवसर पर अपनी माता के स्वास्थ्य लाभ हेतु कच्ची बस्तियों में फल वितरित किए *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट की प्रेरणा से भामाशाह श्योपाल कुमावत ने अपनी माता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ एकादशी के शुभ अवसर पर कच्ची बस्तियों में फल वितरित किए* क्योंकि माता-पिता से बढ़कर इस संसार में कुछ नहीं है भामाशाह श्योपाल कुमावत की इस मात्रपितृ भक्ति सोच को सभी युवा साथियों को अपनाना चाहिए और अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए और माता-पिता को प्रसन्न रखना चाहिए जिस घर में बुजुर्गों के हंसने की आवाज आती है उस घर को स्वर्ग से बढ़कर माना जाता है इसी भावना को ध्यान में रखते हुए बुजुर्गों को प्रसन्न रखना चाहिए और उनकी सेवा करनी चाहिए फल वितरित करने वालों में ट्रस्ट प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, भामाशाह श्योपाल कुमावत, महेश कुमावत एवं ट्रस्ट के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र