कुशलगढ़ हमारा कर्तव्य एक ही समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरी तरह निभाये तिलोत्तमा पंड्या*

 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्ट*


*कुशलगढ़  हमारा कर्तव्य एक ही समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरी तरह निभाये तिलोत्तमा पंड्या*



*मानव सेवा के साथ पशु पक्षी की सेवा हमारा परम कर्तव्य है उसे निभाए माया रानी सक्सेना* *

 *सेवा से हमें आत्म संतुष्टि मिलती है मधुबाला राव*

पातालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महिला सोशल ग्रुप की बैठक *वरिष्ठ निर्मला बाग* की अध्यक्षता मेंआयोजित की गई बैठक में 108 पक्षियों के लिए सकोरे वितरण किए गए

*बैठक में ग्रुप की प्रमुख समाज सेविका तिलोत्तमा पंड्या* ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हमें मानव जीवन मिला है समाज के प्रति हमारा दायित्व निर्वाह करें इतनी भीषण गर्मी में जहां मानव परेशान हैं ऐसी स्थिति में पक्षियों के लिए सकोरे वितरण कर हमें भीषण गर्मी में पशु पक्षी पानी की अत्यंत आवश्यकता महसूस होती है हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें और पुनीत कार्य में आगे बढ़े

इस अवसर पर *सीनियर सुपरवाइजर माया रानी* ने कहा कि हमें समाज ने दिया है हम समाज और मानव सेवा में के साथ पशु पक्षियों का भी सेवा में अपना कर्तव्य निभाएं इतनी भीषण गर्मी में पानी के लिए सकोरे वितरण सही उपयोग करें पेड़ पौधे को पशु पक्षी हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग उनके बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते

इस अवसर पर *वरिष्ठ शिक्षिका मधुबाला राव* ने कहा कि मानव सेवा के साथ हम पशु पक्षियों के संरक्षण के लिए हर संभव कदम उठाने चाहिए पशु पक्षियों में प्राकृतिक जल स्त्रोत की कमी आ रही हम सब का कर्तव्य है कि हम इसके लिए पानी की व्यवस्था करें और पशु पक्षी को जीवन देने का प्रयास करें यह भी हमारी एक सेवा होगी

*इस अवसर पर वरिष्ठ निर्मला बाग दिव्या पंड्या अलका कारीगर अनुराधा उपाध्याय गीतांजलि पंड्या राजश्री गोयल योगिता पंड्या वंदना पंड्या माया कारीगर शांति देवी पंचाल हेमलता चौहान हेमलता पंड्या आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा मानव सेवा और पशु और पक्षी सेवा हमारा कर्तव्य है कि हम इस और अपना कर्तव्य निभा कर कार्य करें*

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र