चोमु के सामुदायििक स्वास्थ्य केंद्र मे उच्च रक्तचाप दिवस मनाया
स्थानीय चिकित्सालय में उच्च रक्तचाप दिवस और शुगर स्क्रीन की गई इसमें 93 मरीजों की जांच वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक अनिल सेन सहयोगी प्रियंका वी प्रवीण स्वास्थ्य कर्मचारी की देखरेख में जांच की गई ,9 मरीज नए मिले सभी मरीजों को सलाह दी गई। उन्हें हाई रिस्क के बारे में बताया इस मौके पर जनतंत्र की आवाज़ के पत्रकार विनोद शर्मा भी उपस्थित थे