परशुराम जंयती महोत्सव के दूसरे दिन भी हुए आयोजनों में समाज की महिलाओ ने दिखया अपना दम-खम।

 परशुराम जंयती महोत्सव के दूसरे दिन भी हुए आयोजनों में समाज की महिलाओ ने दिखया अपना दम-खम। 




आबूरोड। विप्र समाज आबूरोड की ओर से मनाए जा रहे 5 दिवसीय परशुराम जंयती महोत्सव में दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई जिसमें समाज महिलाओ ने अपना दम-खम दिखाया साथ ही सभी वर्गों के लोगो ने बढ चढकर हिस्सा लिया जयन्ति महोत्सव के प्रतियोगिता प्रभारी एवं प्रवक्ता गोपाल शर्मा व केके मिश्रा दिलीप पाण्डे ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रमों ओर प्रतियोगिताओ का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ संरक्षक शीतल प्रशाद शर्मा और अध्यक्ष अमित जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबले का प्रथम मैच जीसी सीनियर और दिवाकर क्लब के बीच हुआ जिसमे दिवाकर क्लब विजेता रहा दूसरा मुकाबला माहिर क्लब और खडात वॉरियर्स के बीच हुआ जिस में माहिर क्लब ने जित हासिल कर अपना फाइनल में स्थान बनाया क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दिवाकर क्लब और माहिर क्लब के बीच बड़े रोमांचक तरीके से हुआ जिस में दिवाकर क्लब ने जित हासिल कर फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम की प्रतियोगिता प्रभारी मनोरमा पांडे कल्पना छंगाणी, मधु पाण्डे ने बताया कि जंयती महोत्सव में दूसरे दिन महिला वर्ग के एक मिनट शो प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्थान गगन अवनीश शर्मा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान तरसिल दिवाकर शैलेश शर्मा ने प्राप्त किया तृतीय स्थान जतिन दिवाकर राकेश शर्मा ने प्राप्त किया इसी तरह बालिका वर्ग जुनियर की एक मिनट शो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उन्नति संजयशर्मा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान दीक्षा नरेंद्र मिश्रा ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर मोक्षिता योगेश शर्मा रही बालिका सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पृथ्वी दीपक शर्मा ने द्वितीय स्थान विनीता मनोहर जोशी ने प्राप्त किया तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए हुए कड़े मुकाबले में पलक त्रिवेदी, संदीप त्रिवेदी और शीतल जोशी मनोहर जोशी को सयुक्त विजेता घोषित किया गया सबुत दिखाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में लगभग 18 महिलाओ बालिकाएं और पुरुषो ने इनाम जीते सबसे आकर्षण के केंद्र रहे फैशन शो में मीनाक्षी मिश्रा प्रथम गुंजन मिश्रा द्वितीय मोनिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्रपात किया डांस प्रतियोगिता में मीनाक्षी मिश्रा प्रथम जिज्ञासा शर्मा ने दुसरा और मोनिका शर्मा ने तीसरा स्थान प्रपात किया कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में सदस्य नवल शर्मा आलोक गौड, निमेश रावल गोपाल शर्मा धर्मेंद्र गौतम दिलीप पांडे ने अपनी माहति भूमिका निभाई कार्यकर्म में ब्रजमोहन शर्मा पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष गणेश आचार्य प्रवक्ता गोपाल शर्मा धर्मेंद्र गौतम दिलीप पांडे मुकेश मिश्रा हरीश शर्मा ज्योतिर्मय शर्मा मनीष परसाई नवल शर्मा के के मिश्रा कल्पना छंगाणी शकुंतला वाजपेई ऋतू छंगाणी पार्षद नीरज शर्मा सुनील खोत अनिल जोशी अभिषेक शर्मा लक्ष्मण शर्मा मोहित शर्मा अनुराग शर्मा सहित सहित सैकडों विप्र बंधू उपस्थित थे।

 

सोमवार को होगे यह आयोजन :-

*इस वर्ष का सबसे धमाकेदार गेम शो तोल मोल के बोल का आयोजन*

प्रतियोगिता पर्यवेक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि कल सोमवार 2 मई को इस वर्ष का सबसे धमाकेदार गेम शो तोल मोल के बोल का आयोजन समाज के पूर्व अध्यक्ष स्व राधेश्याम जोशी की स्मृति में रखा गया है और महिला वर्ग की चेयर रेस प्रतियोगिता आशु भाषण प्रतियोगिताओ का आयोजन भी होगा जिसमे पर्वेक्षक एवं प्रभारी के रूप में अलका शर्मा प्रीती वाजपई, ऋतू छंगाणी, मालती शर्मा, ज्योतिर्मय शर्मा, संजीव सुभाष शर्मा, दीपक शर्मा, बनवारी लाल ओझा, कल्पना छंगाणी, मधु पाण्डे को जिम्मेदारी सौपी गई।

टिप्पणियाँ