कुशलगढ़ मां के चरणों स्वर्ग है मां की ममता सागर से ज्यादा इसकी गहराई*

 *कुशलगढ़  मां के चरणों स्वर्ग है मां की ममता सागर से ज्यादा इसकी गहराई*



*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

गांधी चौक परिसर में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा के आज चौथे दिन *गो संत श्री रघुवीर दास महाराज* ने उपस्थित भक्तजनों को प्रवचन देते हुए कहा कि मां के चरणों में स्वर्ग होता है त्याग समर्पण और भोलापन सब तेरे आभूषण है मां वेद पुराणों में भी तेरी अतुलित महिमा पाई गई है मां की ममता का कोई क्या वर्णन करें मां की ममता सागर से ज्यादा इसकी गहराई है 

सत्संग व्यक्ति को अच्छे विचार अच्छी सोच का समावेश होता है उन्होंने कहा कि अपने जीवन में सदाचार का


व्यवहार करना भी भगवान की पूजा है धर्म को जानने वाले लोग कि संसार को ही परिवार मानते हैं और उनको प्रत्येक व्यक्ति में ईश्वर का अंश दिखता है जो व्यक्ति हमेशा पर हित में लगे रहते हैं वही सच्चे धर्म के पालक होते हैं

ब्रह्मा जिन्होंने सृष्टि का निर्माण किया है श्री हरि भगवान विष्णु जो जगत के पालनहार हैं तीन देवों के बुनियाद पर सृष्टि कायम है

भगवान विष्णु ने धरती पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के रूप में अवतार लिया का चित्रण अवगत कराते हुए महाराज श्री ने राम जन्म उत्सव की की अयोध्या नगरी में खुशियों की चित्रण प्रस्तुत किया तो उपस्थित महिलाएं जो केसरिया परिधान में आई थी भाव विभोर होकर नाचने लगी पुरुष वर्गी भी रहना पाया वह भी नाचने लगे

व्यास पीठ पर *क्षेत्रीय विधायक को जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* राम कथा स्थल पर राम जन्म उत्सव में भाग लिया कथा का श्रवण किया

उसके बाद कटिया ने कहा कि

कथा क्षेत्र में खुशहाली आती है

और कहा कि आप लोगों ने मुझे एक सेवक के रूप में 5 साल के लिए चुना है मेरा दायित्व है कि मैं आप लोगों के बताएं कार्य को पूरा करने का प्रयास करो साथी प्राचीन राम मंदिर नागनाथ महादेव मंगलेश्वर महादेव मंदिर जो देवस्थान विभाग के अधीनस्थ आते हैं इनके जीर्णोद्धार निर्माण के लिए कैबिनेट मंत्री रावत देवस्थान विभाग से पूरी बात हो चुकी है वह एस्टीमेट बनने के बाद निर्माण की स्वीकृति आ सकती है मेरा प्रयास है कि जनहित व ऐसे कार्य में आपका आशीर्वाद मुझे सदैव मिलता रहे




आज चौथे दिन मुख्य यजमान *रितेश राठौड़ दीपिका राठौड़* मोकमपुरा परिवार ने लाभ लिया  

*घोड़ादरा हनुमान के महंत सीताराम महाराज राम मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक कैलाश राव अध्यक्ष उद्योगपति मुकेश अग्रवाल विश्व हिंदू परिषद के धर्माचार्य डॉ विकास भाई नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी प्रतिपक्ष नेता *रजनीकांत खाब्या कांग्रेस के *वरिष्ठ नेता हसमुखलाल सेट*

 *पार्षद महेंद्र कुमार सा महावीर कोठारी पायल पंड्या नरेश गा दिया समिति के हरेंद्र पाठक* *राजू भाई प्रजापत कमलेश टेलर ओम प्रकाश सोनी मनीष नेमा तिलोत्तमा पंड्या मधुबाला राव ममता शर्मा बांसवाड़ा के राजेश मेहता राजेश सोनी मिश्रीमल त्रिमूर्ति गोपाल सोनी अविनाश सतीश त्रिवेदी कमल पंड्या बाला त्रिवेदी नीता* *पंड्या तलवाड़ विपिन भट्ट उषा प्रजापत भाईशंकर ठाकुर*आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ