पेयजल समस्या को लेकर सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष स्वीकृति - शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा
आबूरोड सिरोही।
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को लेकर जलदाय विभाग ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता व केंद्रीय बालश्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा की अनुशंषा पर कन्टीनजेंसी प्लान के अंतर्गत विभिन्न गाँवो में हैंडपंप और ट्यूबवेल की प्रशासनिक और वित्तिय स्वीकृति जारी की हैं । सुमेरपुर क्षेत्र में पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुए कांग्रेस नेता शिशुपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एवं उच्च अधिकारियों से मिलकर इस सम्बन्ध में कन्टीनजेंसी प्लान बनाकर ट्यूबवेल, हैंडपंप, ओपनवेल खुदवाने व पानी वाले कुओं का अधिग्रहण करने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तुरंत प्रभाव से इसका संज्ञान लिया व इस हेतु राशि स्वीकृत की। इस ओर शिशुपाल सिंह ने बताया कन्टीनजेंसी प्लान के योजना के तहत रोजड़ा गांव में 11.25 लाख रुपये, जाखोड़ा में 11.87 लाख रुपये, गोगरा गाँव में 11.66 लाख रुपये, कोलीवाड़ा गांव में 36.13 लाख रुपये, वेनपुरा गांव में 11.46 लाख रुपये, जवाई बांध में 10.63 लाख रुपये, बलाना गांव मे 12.3 लाख रुपये, खिमाड़ा गांव में 13.09 लाख रुपये, बसन्त में 17.49 लाख रुपये, बलुपुरा में 21.21 लाख रुपये, दुजाना में 46.45 लाख रुपये, पिचावा में 24.04 लाख रुपये, धना में 20.65 लाख रुपये, भावनगर में 23.31 लाख रुपये, साकदड़ा में 18.66 लाख रुपये, देवतरा में 12.68 लाख रुपये, लापोद में 12.77 लाख रुपये, सोनाइमाझी में 42.9 लाख रुपये जवड़िया कला, बल्दो की ढाणी और भाटो की ढाणी में 24.3 लाख, रूपावास में 21.6 लाख, दयालपुरा में 42.55 लाख, गिरादड़ा मे 8.6 लाख, गुंदोज में 48.3 लाख, सोडावास् में 34.45 लाख, टेवाली कला में 32.55 लाख, डिंगाई में 15.4 लाख, डेंडा में 19.4 लाख, भावरी में 36.85 लाख, डरी में 28.3 लाख, मनिहारी में 49.24 लाख, गुड़ा प्रताप सिंह पादरला में 25.6 लाख, कुरना में 31.3 लाख, गुडा एंदला में 27.4 लाख, निम्बाड़ा में 16.3 लाख, खोड़ में 31.2 लाख, किरवा में 24.1 लाख, बुसी में 26.4 लाख, भाँगेसर में 32.1 लाख, सांपा में 34.4 लाख, बोमदडा में 23.5 लाख, बानिया वास् में 48.8 लाख, खैरवा में 28.3 लाख एवं बडेर का वास में 11.4 लाख, रुपये की योजना कन्टीनजेंसी प्लान ने स्वीकृत करवाई हैं।
इसके साथ ही सांडेराव में 24.73 लाख, चान्चोड़ी में 11.85 लाख, सेदरिया में 11.31 लाख, चांगवा मे 11.36 लाख, मांडल ने 12.21 लाख रुपये की ट्यूबबेल सहित योजनाओं की स्वीकृति जारी की वहीँ हेमावास बांध पर खुले कुएं पर 42.4 लाख की जल योजनाएं स्वीकृत की हैं। इन गांवों में स्वीकृति पर समस्त जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा का आभार जताया।