पट्टी में हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार*

 *पट्टी में हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार*


सुभाष तिवारी लखनऊ



*पट्टी*

पट्टी तहसील के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद एक पखवारे पहले हुई हत्या के मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों ने आक्रोश जताते हुए प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है ।

     पट्टी तहसील क्षेत्र के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत नौरंगाबाद गांव में बीते 26 अप्रैल को सुनील कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वायड की सहायता से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हालांकि एफआईआर में अज्ञात के खिलाफ से मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने मामले का खुलासा किया जिसमें आरोपी युवक अपने बहन के साथ युवक के प्रेम प्रसंग के कारण परेशान था । जिस रात यह घटना हुई लाठी-डंडों से पीटकर सुनील की हत्या कर दी गई। वहीं परिजनों का कहना है कि एक अकेला व्यक्ति सुनील की हत्या नहीं कर सकता इसमें दो या तीन लोग और शामिल है। पुलिस ने एफआईआर में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन मुख्य आरोपी के अलावा और किसी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। 

     पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने पहुंची अमृता सरोजा देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसके साथ रहने वाले सभी आरोपियों को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिसको लेकर के परिजन परेशान है परिजनो ने इस संबंध में प्रतापगढ़ पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया और जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र