*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*
झुंझुनू ,22 मई, जिला प्रशास
न, वन विभाग एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल शिविर में आज अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन भारतीय वन सेवा के अधिकारी राजेंद्र कुमार हुड्डा(उपवन सरंक्षक) के मुख्य आतिथ्य एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग मानमहेंद्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप वन संरक्षक राजेंद्र कुमार हुड्डा ने कहा कि जैव विविधता जीवन के लिए बहुत आवश्यक एवं उपयोगी है ।
इसके बिना प्रकृति में असंतुलन हो जाएगा फल स्वरुप मानव जीवन खतरे में पड़ जाएगा। हुड्डा ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण दिनोंदिन पर्यावरण में कई प्रकार के विचलन आ रहे हैं ।पृथ्वी का तापमान निरंतर बढ़ रहा है । धुर्वो से बर्फ पिघल कर समुद्री जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है ।इन सबसे बचने के लिए जैव विविधता का संरक्षण किया जाना अतिआवश्यक है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि जैव विविधता संरक्षण में स्काउट गाइड संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्काउट गाइड द्वारा जैव विविधता संरक्षण हेतु पौधारोपण, निबंध, भाषण, पोस्टर ,संगोष्ठी दीवार लेखन, पंपलेट वितरण, वन गोठ जैसे आयोजन कर जैव विविधता संरक्षण में विशिष्ट योगदान देते हैं ।
*विजेताओं को मिला सम्मान* सी.ओ. गाइड सुभीता महला ने बताया कि जैव विविधता दिवस पर आयोजित निबंध, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में भूमिका जांगिड़ चारु शुक्ला, मंजू जांगिड़ ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में जिया रानासरिया ,प्रवेश दुल्लड़, रूपा सैनी ने प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया ।वही निबंध प्रतियोगिता में निहारिका कुमावत प्रथम, खुशी द्वितीय एवं हिमांशी तृतीय स्थान पर रहे।
*नृत्य ने बांधा समां* सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ स्काउटर रामानंद आजाद ने बांसुरी व बीन बजाकर मनोरंजन किया।नन्हे मुन्ने बालक-बालिकाओं द्वारा बम बम भोले...तथा गाइड्स द्वारा बनी... नृत्य की शानदार एवं बेहतरीन प्रस्तुति दी गई ।जिसकी अतिथियों द्वारा मुक्तकंठ से भूरी- भूरी प्रशंसा की गई।
*पौधारोपण किया एवं पक्षियों के लिए लगाए परिंडे* वनरक्षक अमित कुमार ने बताया कि जैव विविधता दिवस के अवसर पर पक्षियों के लिए स्काउट गाइड कार्यालय में परिंडे लगाकर पौधारोपण कर आमजन को जैव विविधता सरंक्षण का संदेश दिया गया। *इनकी रही उपस्थिति* समारोह के दौरान अभिरुचि शिविर के ट्रेनर रामचंद्र मीणा स्काउट सचिव अलसीसर ,जसवंत सिंह, जोगेंद्र सिंह, राजेश कुमार, रामसिंह कुल्हरी, मुकेश यादव, सुनीता बेनीवाल, चंद्रमणि, रेणु एवं वन विभाग के अमित कुमार,महेश,नवीन,अमर सिंह,राजकुमार, योगेश,विनोद कुंवर, सीनियर रोवेर मेट दिनेश कुमार,रामदेव,मनीष,जाबिर,अनिल चोपड़ा, संदीप कुमावत,संजू सहित अभिरुचि शिविर के सैकड़ो बालक बालिकाएं एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे।