ग्राम पंचायत धांधेला में पेयजल किल्लत से आमजन परेशान जलदाय विभाग नहीं दे रहा है ध्यान

 ग्राम पंचायत धांधेला में पेयजल किल्लत से आमजन परेशान जलदाय विभाग नहीं दे रहा है ध्यान


पाटन (के के धांधेला):-ग्राम पंचायत धांधेला में इन दिनों वार्ड नंबर 1 एवं वार्ड नंबर 2 जो एससी एसटी के वार्ड हैं सहित अन्य कई वार्डों एवं ढाणियों में पेयजल की भयंकर किल्लत होने से आमजन खास परेशान हो रहा है।इसके लिए ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। परंतु अभी तक ग्रामीणों की समस्याओं की तरफ प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि हमें ना तो बोरिंग का पानी मिल रहा है एवं नाही टैंकरों से की जाने वाली सप्लाई का पानी मिल रहा है। वार्ड मे हेडपंप भी नहीं है ऐसे में महिलाओं को पीने का पानी एवं पशुओं के लिए पीने का पानी प्राइवेट टेकरों के माध्यम से लेना पड़ रहा है। इस बारे में कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया उसके बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। एक तरफ सरकार गांव गांव ढाणी ढाणी पानी देने का वादा कर रही है। वही इस भयंकर गर्मी में लोगों को पानी के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारी यदि कोशिश करें तो गांव में पानी की समस्या का समाधान हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके बारे में पंचायत के मुखिया को भी कई बार अवगत करा दिया गया है। उसके बाद भी गांव में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ एवं ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र