लकड़ी के पुल की सहारे ग्रामीण करते हैं आवागमन जान हथेली में रख लकड़ी से बने पुल पार कर रहे हैं

 बोदा का तेतरियाटांड़ में लकड़ी का पुल 

डीजिटल इंडिया का चिढ़ा रहा है मुंह


लकड़ी के पुल की सहारे ग्रामीण करते हैं आवागमन


जान हथेली में रख लकड़ी से बने पुल पार कर रहे हैं 



उप प्रमुख के लिए दावेदार अयुब खान ने पश्चिमी क्षेत्र भ्रमण के दौरान तेतरिटांड़ का दौरा किया


 चंदवा (लातेहार) आजादी के सात दशक बाद भी बोदा पंचायत के लुकूईया ग्राम के तेतरियाटांड़ टोला में अनुसूचित जनजाति के परिवार लकड़ी के पुल के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं,

      यह तब है जब डीजिटल इंडिया की गुणगान देश ही नहीं वेदेशों तक है, यह लकड़ी का पुल मुह चिढ़ा रहा है डीजिटल इंडिया का,

       उप प्रमुख के लिए दावेदार अयुब खान ने पश्चिमी क्षेत्र से नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों से संपर्क के दौरान मिली जानकारी के बाद तेतरिटांड़ टोले का दौरा किया,

लकड़ी पुल का जायजा लिया, नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य शुशीला टोपनो, सामाजिक कार्यकर्ता अख्तर अंसारी और ग्रामीणों से जानकारी हासिल की,

      ग्रामीण सुधीर टोपनो, किरन टोपनो, राजेश टोपनो, ललकु गंझु, अजय गंझु, उमेश गंझु, अमीत उरांव, रौशन उरांव, करूना टोपनो, मोनीका हेमरोम, रश्मी टोपनो, हेलेना टोपनो, सुचीता भेंगरा, सनारती होरो, मतियस टोपनो, जयवंती टोपनो, अनुप टोपनो, मनीषा तिर्की, सीमॉन टोपनो ने बताया कि टोले में आने जाने के लिए सड़क तक नहीं है, नाले में लकड़ी के पुल बना किसी तरह आना जाना कर रहे हैं,

    इस टोला में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, गांव में करीब 16 परिवार निवास करते हैं, परंतु अब तक गांव से अस्पताल और शहर जाने के लिए सड़क नहीं बन पायी है, लकड़ी के पुल से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है,  

पुल और सड़क नहीं होने से इस गांव से मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी दिक्कत होती है, बरसात के दिनों में चार पहिया दो पहिया वाहन तो दूर इस गांव में पैदल भी नहीं पहुंच पाते हैं ग्रामीण,  

      जान हथेली पर रखकर बाईक सवार लकड़ी के पुल से आना जाना कर रहे हैं,

 ग्रामीणों ने बताया कि नाले में वर्षों से पुल बनाने की मांग की जा रही है, उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में जब नालें में पानी तेज गति से बहती है तब पुल पार करने में काफी डर लगता है, लकड़ी के पुल के कारण दुर्घटना की आशंका भी हमेशा बनी रहती है, 

     पंचायत समिति सदस्य अयुब खान और बोदा पंचायत समिति सदस्य शुशीला टोपनो ने उपायुक्त महोदय अबु इमरान और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार से इस टोले में सड़क तथा पुल निर्माण कराने की मांग किया है।

टिप्पणियाँ