खेडा धरती के विकास मे कोई कमी नही छोडेंगे ,प्रदेश की गेहलोत सरकार कुशलगढ के विकास के लिए कटिबद्ध

 खेडा धरती के विकास मे कोई कमी नही छोडेंगे ,प्रदेश की गेहलोत सरकार कुशलगढ के विकास के लिए कटिबद्ध



आखातीज पर गल्धर के कालाखेत मे सूखराम निनामा की पुण्यतिथि मे आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने के साथ विकास कार्यो को विधायक खडिया ने गिनाया

ग्रामीणो ने पेयजल और सडक की गंभीर समस्या से अवगत कराया

कुशलगढ क्षेत्र का सबसे ज्यादा नान कमांड इलाका खेडा धरती घाटा क्षेत्र है जिसकै विकास मे किसी प्रकार की कमी नही छोंडेगे तथा कुशलगढ के विकास मे प्रदेश की गेहलोत सरकार कटिबद्ध है उक्त विचार कुशलगढ क्षेत्रकी नवगठित ग्राम पंचायत बावडी निनाना के कालाखेत गांव मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे समाजसेवी स्वर्गीय सुखराम निनामा की 19 वी पुण्यतिथि पर अध्यापक कैलाश पार्वती निनामा परिवार की और से आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक व राजस्थान जनजाति आयोग की प्रदेश उपखध्यक्ष रमीला खडिया ने व्यक्त करते हुए सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने के साथ कुशलगढ विधानसभा क्षेत्र मे हूए विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा कि व्यक्ति का शरीर मरता है आत्मा कभी नही मरती लेकिन अच्छा काम करने वाले हमेशा अपनी अमिट छाप समाज और क्षेत्रमे छोड जाते है ऐसे सुखराम निनामा ने अपने जीवनकाल मे मामाजी के साथ रहकर मामाजी के सिद्धांतो को आत्मसात कर कार्य किया जिसे आज हम सभी याद कर रहे है अपने उदबोधन मे अपने दिवगंत पति और कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय हुरतींग खडिया को भी याद करते हुए कहा वो तीन बार कांग्रेस पार्टी के टिकिट पर चूनाव लडे तीनो बार हार का सामना किया लेकिन कभी हार नही मानी उनका एक ही सपना था कि कुशलगढ प्रगति पथ पर कैसे आगे बढे ऐसे मे जनता ने टिकिट नही मिलने पर भी निर्दलीय आशीर्वाद देकर जिताया जिसके बूते उनके पति हुरतींग खडिया का सपना पूरा करने का अवसर मिला है ...क्षेत्रिय विधायक खडिया ने कहा कि प्रदेश के मूखिया उनको बेटी मानते है कुशलगढ के विकास मे किसी प्रकार की कमी नही आने देंगे उन्होने कहा कि उनके कार्यकाल मे अब तक सज्जनगढ कालेज,कुशलगढ मे कन्या महाविद्यालय ,प्रत्येक पंचायत स्तर पर सैंकडरी और सीनीयर स्कुल ,बडी सरवा पीएचसी ,68 करोड से भोयन टिमेडा रोड डबल पट्टी स्वीकृत ,चैकडेम,तालाब,सडके सहित करोड़ रू के विकास कार्य हो चुके है तथा करोडो के विकास कार्य प्रगति पर है आने वाले समय मे कुशलगढ मे और अधिक विकास कार्य होंगे जिन्हे जनता स्वयं देखेगी इससे पूर्व समाजसेवी निनामा की समाधि पर दर्शन के बाद निनामा परिवार सहित कालाखेत के ग्रामीणो की और से विधायक सहित अतिथियो का स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बावडी सरपंच चोखां देवी ने की विशिष्ट अतिथि नारजी भाई मोहकमपुरा, लक्ष्मण दामा बिजौरी ,बारु महाराज रहे यहा ग्रामीणो की और से विधायक का गांव सहित पंचायत क्षेत्र मे पेयजल समस्या और सडक समस्या से अवगत कराया विधायक ने हर समस्या के समाधान का पूरा आश्वासन दिया इस दौरान समाजसेवी व अध्यापक रघुनाथ कटारा ,नाथुलाल गरासिया,उदयसिंह डामोर,नारायण पटेल,हिरालाल कटारा,कैलाश अध्यापक ,पंकज चारेल,केरिंगा,भगवती,बंशीलाल,पुष्पेंद्र,रीना,गायत्री,हुरमल डोडियार ,गलिया भगत,प्रभुभाई ,जीवनलाल ,ईश्वर भाई पैंटर सहित कुशलगढ सज्जनगढ क्षेत्र से ग्रामीण और समाजबंधू मौजूद रहे ...पुण्यतिथि कार्यक्रम का संचालन राजस्थान आदिवासी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री मांगीलाल कटारा ने किया धन्यवाद और आभार बहादूर निनामा ने व्यक्त किया ।

फोटो विडियो 

कुशलगढ के कालाखेत मे समाजसेवी सुखराम निनामा की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम मे संबोधित करती विधायक खडिया ,मंचासीन अतिथि व ग्रामीणजन

टिप्पणियाँ