भागवत कथा से होता है जीवन का उद्धार, पट्टी के रुदापुर में श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं ने किया कथा का रसपान*

 *भागवत कथा से होता है जीवन का उद्धार, पट्टी के रुदापुर में श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं ने किया कथा का रसपान*


सुभाष तिवारी लखनऊ


*पट्टी*

पट्टी तहसील क्षेत्र के बाबा बेलखरनाथ धाम स्थित रुदापुर गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास कृष्ण चाकर महाराज श्रीमद् भागवत कथा की महिमा और उसके महत्व के बारे में वर्णन करते हुए मौजूद श्रद्धालु को उसके संबंध में बताया। संगीतमय कथा के पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा दिखाई दिए।

     पट्टी तहसील क्षेत्र के बाबा बेलखरनाथ धाम विकासखंड के रुदापुर गांव में गीता प्रसाद मिश्र के यहां श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कथा व्यास कृष्ण चाकर महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही जीवन के तमाम दुख दूर हो जाते हैं । और इंसान को मोक्ष प्राप्त होता है । राजा परीक्षित की कहानी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि कलयुग के आगमन से ही लोगों की मतिभ्रष्ट होने लगी।

     शमीक ऋषि से जल न मिलने से राजा परीक्षित इस प्रकार क्रुद्ध हुए थे कि एक मरे हुए सांप को उनके गले में टांग दिया । जिससे उनके पुत्र अपने पिता का अपमान का बदला लेने के लिए राजा परीक्षित को श्राप दे दिया कि सातवें दिन तक्षक नामक सर्प से उनकी मौत हो जाएगी ।

      यह खबर जब राजा परीक्षित ने सुना तो उन्हें कोई दुख नहीं हुआ बल्कि अपने पुत्र जन्मेजय को राजपाठ देकर वह गंगा नदी के तट पर पहुंचे और अंत में व्यास नंदन शुकदेव का उन्होंने स्वागत किया । सुखदेव का जन्म विचित्र तरीके से हुआ था । 12 वर्ष तक मां के गर्भ में सुखदेव जी रहे सुखदेव देवलोक की अप्सरा रंभा ने आकर्षित करने की कोशिश की लेकिन वह आकर्षित नहीं हुए और भगवान के ध्यान और श्रद्धा में और भक्ति में खुद को लगा लिया । 

कथा में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी के साथ आदित्य प्रकाश पांडे, जिला उप सचिव तौफीक शाह, ब्लॉक पट्टी के उपाध्यक्ष आजाद विक्रम एवं धर्मेंद्र तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ