पनवाड़ देवली जिला - टोंक में तंबाकू निषेध व वृक्षारोपण का संकल्प
नशामुक्ति अभियान के संचालक पनवाड़ प्रिंसिपल हंसराज मीणा देवखेड़ा ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर बालकों व युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव बताते हुए तंबाकू का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया, साथ ही प्रत्येक को पेड़ लगाने का संकल्प भी दिलाया, इस अवसर पर गजराज सिंह, शैलेन्द्र शाल सिंह, मोहन लाल गुर्जर, लखपत मीणा, लेखराज केवट शोभाग कीर, हरीश मेहरा सहित उपस्थित लोगो को तंबाकू का सेवन नहीं करने व पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया