पानी की तलाश में प्यास के मारे कुएं में गिरी गाय। -आदिवासी बाहुल्य भाखर क्षेत्र के गांवों में के जल स्रोतों का जल स्तर गहराने के परिणाम मवेशियों पर दिख रहे हैं सांफ।

 पानी की तलाश में प्यास के मारे कुएं में गिरी गाय।

-आदिवासी बाहुल्य भाखर क्षेत्र के गांवों में के जल स्रोतों का जल स्तर गहराने के परिणाम मवेशियों पर दिख रहे हैं सांफ।




*दिनेश मेघवाल, आबूरोड (सिरोही)*


ग्राम पंचायत पाबा, उपलाखेजड़ा, निचला गढ़,ऊपलागढ़, जायदरा, दोयतरा, जांबूडी, के अधिकांश गांवों में मवेशियों का पानी के बिना जीना त्राहि-त्राहि बना हुआ है।

दोपहर में इन गांवों में प्रत्येक हेडपंपो पर विभिन्न पात्र थामें बच्चे, महिलाएं, बूढ़े, बारी का इंतजार करते हैं।,


चिंताजनक बात यह है कि अब पशुओं को पानी की प्यास बुझाना टेडी खीर बना हुआ है।

       

शनिवार को रणोरा गांव की बिजोरी फली में दोपहर में पानी की तलाश में इधर उधर जुगाड़ में निकली गाय को कहीं भी पानी नहीं मिलने पर, एक हुए के स्रोत में झांकने की कोशिश के दौरान अंदर गिर गई 30 फुट के कुएं में वापस निकालने के लिए रस्सों की सहायता से ग्रामीण एकत्रित होकर बाहर निकलने में कामयाब रहे।


फोटो विडियो :-

पेयजल किल्लत के मारे प्यास बुझाने की जुगत में 30 फीट कुएं में गिरी गाय रस्सों की सहायता से ग्रामीणों ने निकाला बाहर।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र