जल सेवा सबसे बड़ा धर्म - टेलर
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान मैं बस स्टैंड पाटन पर चल रहे जल सेवा शिविर में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटन श्री सत्य प्रकाश टेलर ने बताया कि 45 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक तापमान पर भामाशाह ,स्काउटर्स स्काउट्स द्वारा की जा रही जल सेवा अनुकरणीय है ।जलसेवा सबसे बड़ा धर्म है।
शिविर संचालक श्री हजारीलाल देहरान ने बताया कि सुभाष चंद सैनी ठेकेदार पाटन ने यात्रियों को शरबत पिलाया। सचिव श्री शिशपाल सैनी ने बताया कि श्रीमती सारा देवी महिला एवं बाल चैरिटेबल सोसाइटी जीलो के महावीर शर्मा और आनंद शर्मा ढांचोलिया परिवार संयोजक महेंद्र शर्मा द्वारा ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में 51 सो रुपए की सहयोग राशि प्रदान की । इस अवसर पर रामनिवास यादव डाबला पप्पू राम सैनी उमराव सैनी प्रधानाध्यापक ढाणी राम सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, बजरंग लाल सेन महेंद्र गुर्जर पांचू खरकड़ा, राजेंद्र सैनी, व स्काउट्स ने सेवा कार्य किया।