राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर
स्काउट गाइड ने विष्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया
तम्बाकू से दूर रह कर जीवन स्वस्थ बनायेः- डॉ रमेश बुटोलिया
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज श्री हरदयाल रा उ मा वि बजाज सर्किल सीकर में विष्व तम्बाकू निषेध दिवस समारोह पूर्वक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ रमेश बुटोलिया श्रीराम नेत्रालय सीकर रामचन्द्र बगडिया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीकर, सीमा चौधरी उप जिला शिक्षा अधिकारी शा शि सीकर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम तम्बाकू हमारे स्वास्थ्य के लिए हारिकारक हैं संगोष्ठी के साथ शुभारम्भ किया ।आगन्तुको का स्वागत बसन्त कुमार लाटा जिला संगठन आयुक्त स्काउट सीकर ने किया एवं कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर प्रषिक्षणार्थियों नें ‘‘तम्बाकू निषेध में युवक-युवतियों की सहभागिता‘‘ विषय पर बढ़ चढकर भाग लेते हुए आमजन को प्रेरित करने की शपथ ली। षिविर की नृत्य प्रशिक्षिका कीर्ति रामवानी के नेतृत्व में गाइड व छात्राओं द्धारा मत पियों सा छैल तम्बाकूडी मत पियो सा बोल पर नृत्य कर प्रेरित किया। निर्मला माथुर रेन्जर लीडर के नेतृत्व में बीडी मजा न देगी, जर्दा मजा न देगा दारू अगर पीये तो जीवन मजा न देगा, नशा न करना मान लो कहना प्यारे भाई बहना गीत, नाटक नशा बूरी लत है पर नुक्कड नाटक की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। सी.ओ.स्काउट बसन्त कुमार लाटा ने ‘‘ बीडी मजा ने देगी जर्दा मजा ने देगा दारु अगर पिये तों गायन प्रस्तुत कर आमजन कों इस गाने से प्रेरीत करने का आहवान किया।
कार्यक्रम केे मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि डॉ रमेश बुटोटिया नेत्र रोग विशेषज्ञ ने अपने उद्बोधन में कहा कि धूम्रपान के सेवन से होनी वाली बीमारियो व उनके अकाल मृत्यू हो जाने के बारे में बतलाया व कहा कि तम्बाकू का उत्पादन कोलम्बस के आगमन के साथ हुआ। द्धितीय ंविष्व युद्ध के समय तक लगभग सभी देषों में फैल गया साथ ही 1950 तक इससे होने वाली बीमारीयों का अंदेषा भी हो गया। करीब 60 लाख लोग विष्व में तम्बाकू सेवन में प्रतिवर्ष मर जाते है। भारत की बात करे तो करिब 8 से 11 लाख लोग प्रतिवर्ष मर जाते है सिगरेट के सेवन से 10 मिनट उम्र घट जाती है तथा 1 जर्दा पुडिया खाना 4 सिगरेट के बराबर नुकसान पहुचाती है उन्होने बताया कि सरकार के नियम व कानून को ध्यान में दिलाते हुए हमें आमजन को इसके निषेध हेतु प्रेरित करना चाहिए । नशा करना ऑखो के साथ खिलवाड करना है।
रामचन्द्र बगडिया अतिक्ति जिला शिक्षा अधिकारी मा शि मु सीकर ने तम्बाकू के दुष्प्रभावो, पर चर्चा कि तथा उन्होने बच्चो से अपने धर में तम्बाकू के सेवन करने वालो केा मना करने के बारे में कहा । ,
सुशीला बुटोलिया ने नषे कि लत न करते हुए परिवार व समाज के लोगों को इसे छोडने हेतु प्रेरित करने को आहवान किया। तनाव व डिप्रेसन का कारण तम्बाकू को बताया। इस अवसर पर भागीरथ सिहं एवं मनोहर लाल स्काउट प्रभारी ने आव्हान किया कि आज के दिन में हम निष्चय करे कि प्रत्येक बच्चा व बच्ची कम कम से कम एक व्यक्ति को धूम्रपान करना छुडायेगे । कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कुमार पारीक ने किया।
इस अवसर पर तम्बाकू के नशे से मूक्ति की जनजागरूकता के लिए प्रदर्शनी लगाई गई जिसको सैकडो लोगो ने देखा । विष्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, ज्योति एवं धनराज द्धितीय,पर रही। सभी सम्भागीयो को डॉ बुटोलिया ने नशा मूक्ति की शपथ दिलवाई । इस अवसर पर भागीरथ सिह, मनोहर लाल, मोहन लाल मोर्य, विनोद ऐचरा, रेणु शर्मा, रेखा शर्मा, महेश लाटा, निर्मला माथुर, हिमाशी जैन, जितेन्द्र शर्मा, पवन कुमार सैनी, कृष्ण कॉकडवाल, नेहा शर्मा, दीपीका, सहित स्काउट गाइड मरूधर ऑपर रोवर कू्र के रोवर, रेन्जर एवं अभिरूचि शिविर के सम्भागी मोजूद थे।
साथ ही तम्बाकू निषेध पोस्टर प्रतियोगिता में प्रकाश प्रथम ,अनिरूद्व द्वितीय एवं सानिया तृतीय स्थान पर रहे । इसके बाद सीकर शहर के 400 से घरों में तम्बाकू निषेध हेतु सम्पर्क किया व सकल्प दिलाया तथा विभिन्न रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को दिन भर स्काउट गाइड एवं इको क्लब सदस्यो ने तम्बाकू का सेवन नहीं करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर विभिन्न तम्बाकू निषेंध दिवस सम्बन्धी पैम्पलेट एवं पोस्टर भी जन साधारण को वितरण किये गये। आज जिले भर में दॉता, लक्ष्मणगढ, नीमकाथाना, भगेगा पाटन सहित अनेक स्थानो पर स्काउट गाइड सदस्यो ने नाटक, जन चेतना रैली, पोस्टर, भाषण व निबन्ध प्रतियोगिताओ का आयोजन किया एवं नशा मुक्ति की शपथ ली।