राजपूत सभा जयपुर महानगर के अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ पुनः अध्यक्ष निर्वाचित तथा फतेह सिंह गौड़ महामंत्री सहित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


राजपूत सभा जयपुर महानगर के अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ पुनः अध्यक्ष निर्वाचित तथा फतेह सिंह गौड़ महामंत्री सहित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


जयपुर, दिनांक 08.05.22, पांच बत्ती स्थित राजपूत सभा भवन मे राजपूत सभा जयपुर महानगर के अध्यक्ष पद के संपन्न हुए चुनाव में गणपतसिंह राठौड़ पुनः अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। इससे पूर्व भी 7 बार अध्यक्ष रह चुके हैं। आप वीर दुर्गादास राठौड़ की स्मृति समिति के अध्यक्ष हैं तथा जयपुर में पिछले 32 साल से लगातार वीर दुर्गादास राठौड जयंती मनाते आ रहे हैं कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं।समाज के कर्मठ कार्यकर्ता हैं।

 राजपूत सभा जयपुर के 12 जिलों में 11 जिलों के निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए केवल राजपूत सभा जयपुर महानगर का चुनाव हुआ तथा केवल अध्यक्ष का चुनाव होता है और फिर अध्यक्ष द्वारा 20 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की जाती है। आज उक्त नवगठित कार्यकारिणी को राजपूत सभा जयपुर के अध्यक्ष श्री राम सिंह चंदलाइ ने अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह नाथावत, जय सिंह शेखावत, महामंत्री फतेह सिंह गौड़, सह मंत्री नरेंद्र सिंह राठौड, संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह खंगारोत, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह शेखावत, महिला प्रकोष्ठ संयोजक श्रीमती राजेश कवर, कार्यकारिणी सदस्य शिवराज सिंह राजावत, सुरेंद्र सिंह राठौड़, श्योजी सिंह राजावत, शेर सिंह नाथावत, निरंजन सिंह शेखावत, गिरिराज सिंह बेस,डा. अशोक सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह शेखावत, जयदेव सिंह रूडल,राधे श्याम सिंह तंवर, दलीप सिंह गौड़, पुष्प सिंह शेखावत, के डी सिंह राजावत, जगमोहन सिंह राठौड़ आदि को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में राजपूत सभा जयपुर के महामंत्री बलवीर सिंह हातोज,संगठन मंत्री धीर सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, पृथ्वी सिंह, मूल सिंह, अजय पाल सिंह,जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष मोती सिंह सांवली, भवानी निकेतन शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष नगेंद्र सिंह राठौड़, राजस्थान कर्मचारी महासंघ एकीकृत के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, भारतीय क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ सहित कई सामाजिक संगठनो, राजपूत सभा जयपुर महानगर के तहसील इकाईयो व वार्ड अध्यक्षो, समाज के प्रतिष्ठित गणमान्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत करते हुए बधाईया दी।ईस कार्यक्रम में प्रसिद्ध चित्रकार नाथूसर नांगल निवासी श्रीमती मंजू शेखावत ने हाथ से बनाई श्री राठौड़ का चित्र, व श्री दशरथ सिंह शेखावत आई एम एच न्यूज़ चैनल ने वीर दुर्गादास राठौड़ का तेल चित्र समारोह में अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ को भेंट किया। श्रीमती संतोष कंवर भवादिया ने आर्टिस्ट मंजू शेखावत का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

राजपूत सभा जयपुर महानगर के अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ ने सभी अतिथिगणों एवं उपस्थित महानुभावों का हार्दिक धन्यवाद देते हुए सामाजिक कुरीतियों, स्त्री शिक्षा, युवाओं को स्वरोजगार, सामूहिक विवाह , समाज उत्थान आदि मुद्दों पर कार्य करते हुए जयपुर महानगर की आठ तहसील इकाइयां तथा 250 वार्ड इकाइयां गठित करने को कहा। समारोह में भारी संख्या में स्त्री पुरुष व युवा उपस्थित थे तथा भव्य शपथ समारोह आयोजन करने की प्रशंसा की। मंच का संचालन प्रदीप सिंह राजावत ने किया।शपथ समारोह के तुरंत बाद राजपूत सभा भवन में पहली कार्यकारिणी मीटिंग श्री राठौड़ की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें कई विषयों पर चर्चा की गई।

टिप्पणियाँ