जगमा* शब्द लिखने वणदार पुरोहितो ने हमला कर गाड़ी तोड़ी, जगदीश ने खिवाडा थाने में कराया मामला दर्ज, दलितों पर हो रहे हैं आए दिन अत्याचार,

 *जगमा* शब्द लिखने वणदार पुरोहितो ने हमला कर गाड़ी तोड़ी,

जगदीश ने खिवाडा थाने में कराया मामला दर्ज,

दलितों पर हो रहे हैं आए दिन अत्याचार, 



खिंवाड़ा रानी पाली।  

वणदार निवासी जगदीश पुत्र शंकरलाल जाति मेघवाल उम्र 26 वर्ष पेशा (एसी टेक्नीशीयन) ने पाली जिले के अंतर्गत पुलिस थाना खिवाडा में मामला दर्ज कराया। पुलिस से मामला जुर्म धारा 336, 341, 323, 427/34 में मामला दर्ज कराया। दिनांक 05 मई 2022 को शाम करीब 6.20 बजे गांव के ही राणु सिंह पुत्र किशोर सिंह, कुलदीप सिहं पुत्र बाबु सिंह, किरण सिहं पुत्र विशन सिहं जाती राजपुरोहित निवासी वणदार सभी एक साथ करीब 20 आदमी सामने से आ रहें थे। जिन्होंने पीड़ित की गाड़ी रुकवाकर कहा कि तेरी गाड़ी के पीछे *जगमा* क्यू लिखा हुआ है। तू ढेड-भाबी कुत्ता हमारी बराबरी कर सकता है क्या वो तो देख लेना तेरे साथ मे क्या-क्या होगा। तेरी जिंदगी का बचाव करना है तो तेरी बाईक के पीछे जगमा लिखा हुआ हटा देना। फिर पीड़ित वहा से खिंवाडा दुकान पर निकल गया। फिर शाम करीब 7.30 बजे पर वापिस अपने मोटर साईकिल से घर वणदार जा रहा था कि वक्त करीब 8.00 बजे पर वणदार गांव से पहले भैरुजी का मंदिर तालाब नाका के पास पहुंचा कि सामने वणदार गांव की तरफ से दो मोटर साईकिल पर वणदार गांव के राणु सिंह पुत्र किशोर सिंह, कुलदीप सिंह पुत्र बाबु सिंह, किरण सिंह पुत्र विशन सिंह पीड़ित को देखकर मोटर साईकिल के सामने आकर गाड़ी उनकी गाड़ी खड़ी कर दी और गाड़ी रोककर जातिवाद शब्दो ढेड भांबी कुत्ता की जाति सूचक शब्दो से गालियां दी। पीड़ित को वहीं थपड़ मुक्को से मारपीट करना शुरू किया तथा पथराव भी किया व मोटर साईकिल को पत्थरों से तोड़कर नुकसान पहुंचाया। दलित पीड़ित ने थाने में पहुंचकर जान बचाने की गुहार लगाई बताया की मुझे उन लोगों से जान से मारने का पूरा खतरा है तथा मेरे साथ कभी भी घटना घटित कर सकते है। थाने में रिपोर्ट पेश कर निवेदन है कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानुनी कार्यवाही की जाए।

टिप्पणियाँ