इंटरनेशनल खेल स्टेडियम कानपुर खेड़ा के ठेकेदार द्वारा किए जा रहे हैं ब्लास्टिंग
खेल स्टेडियम की जद में पड़ोसी बाशिंदे हो रहे हैं आशंकित
प्रदेश के सबसे बड़े इंटरनेशनल खेल स्टेडियम कानपुर खेड़ा में प्रगति पर है कार्य
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र मे गांव कानपुर खेड़ा में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने UIT के उदयपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को मंज़ूर किया । 35000 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले इस स्टेडियम के लिए शहर से 10 किलोमीटर दूर गांव कानपुर खेड़ा में 51.02 बीघा ज़मीन नगर विकास प्रन्यास उदयपुर द्वारा आवंटित की गई है। यह स्टेडियम 200 करोड़ रुपए में तैयार होगा ! मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस योजना से उदयपुर के खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है परंतु ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कम समय में कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में बिना किसी आधुनिक यांत्रिक उपकरणों का सहयोग लिए चट्टानों को फोड़ने के लिए बारूद के बड़े-बड़े ब्लास्ट किए जा रहे हैं जिससे खेल मैदान के चारों ओर बने हुए आदिवासियों एवं स्थानीय बाशिंदों के मकानों में दरारें होने के साथ में जब ब्लास्ट होता है तो मकानों में बड़ी तेजी के साथ कंपन से धुजन उठती है जिससे क्षेत्रवासी काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं! क्षेत्रवासियों की शिकायत पर ग्राम पंचायत कानपुरके पूर्व उप सरपंच मदन लाल डांगी पूर्व उपसरपंच सुरेश डांगी एवं ग्राम पंचायत मटुन सरपंच लोकेश कुमार गमेती मौके पर पहुंचे जहां पर ठेकेदार के कर्मचारी ब्लास्ट करने की तैयारी कर रहे थे स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि प्रशासन ने खेल स्टेडियम की जद में आ रहे आदिवासी परिवारों को मकानों का पट्टा सहित विस्थापित करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक अधिकारियों ने कोई इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया है जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों नै मौके पर ब्लास्ट को रुकवाया , मौके पर हिरणमगरी थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची जनप्रतिनिधियों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया! पूर्व उपसरपंच मदन लाल डांगी ने बताया कि आरसीए केअधिकारियों एवं नगर विकास प्रन्यास के अधिकारियों के द्वारा मिलीभगत करते हुए ठेकेदार को अधिक लाभ देने के चक्कर में ब्लास्ट करने की मौन स्वीकृति दे रखी है जिससे ठेकेदार की मनमर्जी से ब्लास्ट किया जा रहा है! जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तुरंत ब्लास्ट को रुकवाया जाए!