पति से विवाद के बाद पत्नी ने निगल लिया जहर, गंभीर दशा में मेडिकल कालेज रेफर*

 *पति से विवाद के बाद पत्नी ने निगल लिया जहर, गंभीर दशा में मेडिकल कालेज रेफर*



सुभाष तिवारी लखनऊ



*पट्टी*

शराबी पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने रात में जहर निगल लिया। इसके बाद परिजन परेशान हो गए। आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम ले गए। जहां पर उसकी गंभीर दशा को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

     पट्टी तहसील क्षेत्र के कंधई थाना अंतर्गत सराय नानकार गांव की रहने वाली जया देवी (27) का अपने पति से आए दिन झगड़ा झंझट होता रहता है । उसका पति विवेक शराब पीकर घर आता है तो दोनों में आए दिन कहासुनी हो जाती है।

      मंगलवार की रात को जब वह घर आया तो पत्नी से पैसों के लेनदेन तथा घर गृहस्थी के बारे में और उसे शराब छुड़वाने की बात को लेकर कहासुनी होने लगी। तभी विवेक की बातों से आहत होकर के जया ने घर में रखे जहरीले पदार्थ को खा लिया । थोड़ी देर तक तो कुछ पता नहीं चला लेकिन उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा तो परिजन परेशान हो गए और उसे डायल 108 एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर दशा को देखते हुए उसे प्रतापगढ़ जिले मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां पर विवाहिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र